जबलपुर में बिना हेलमेट नहीं मिलेगा पेट्रोल
जबलपुर कलेक्टर दीपक सक्सेना के द्वारा आदेश जारी किया गया है कि जिसमें स्पष्ट किया गया है कि ऐसे दो पहिया वाहन चालक, जिनके द्वारा हेलमेट धारण नहीं किया है, उन्हें किसी भी पेट्रोल पम्प द्वारा पेट्रोल का नही दिया जाएगा। इस आदेश का उल्लंघन करते पाए जाने पर पेट्रोल पंप संचालक के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
क्यों लिया गया यह फैसला
यह फैसला शहर में होने वाली सड़क दुर्घटनाओं को मद्देनजर रखते हुए लिया गया है। प्रशासन का मानना है कि हेलमेट पहनने से दुर्घटनाओं में होने वाली मौतों और चोटों को कम किया जा सकता है।