scriptएसपी ऑफिस में आत्महत्या का प्रयास, खुद पर छिड़का केरोसीन और फिर… | man Suicide attempt in SP office of jabalpur | Patrika News
जबलपुर

एसपी ऑफिस में आत्महत्या का प्रयास, खुद पर छिड़का केरोसीन और फिर…

एसपी ऑफिस में आत्महत्या का प्रयास, खुद पर छिड़का केरोसीन और फिर…

जबलपुरAug 06, 2025 / 06:54 pm

Lalit kostha

प्रतिकात्मक फोटो

प्रतिकात्मक फोटो

suicide Attempt : पुलिस अधीक्षक कार्यालय में बुधवार को उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब शहपुरा के घुन्सौर से पहुंचे गोपाल चौधरी ने खुद पर केरोसीन उड़ेल लिया। वह माचिस लगा पाता, तभी परिसर में मौजूद पुलिस अधिकारी और जवान उसकी तरफ दौड़े और उसे पकड़ लिया। बाद में उसे सिविल लाइंस पुलिस के हवाले किया गया। गोपाल अपनी भाभी हीराबाई चौधरी की हत्या के आरोपियाें की गिरफ्तारी न होने और ग्रामीणों द्वारा धमकी देने के बावजूद शहपुरा पुलिस द्वारा कार्रवाई न करने से नाराज होकर परिजनों के साथ पहुंचे थे। मामले में पुलिस अधिकारियों ने जांच का आश्वासन दिया है।
suicide Attempt

suicide Attempt : यह है मामला

गोपाल की भाभी हीरा बाई चौधरी (45) की आठ दिसम्बर 2024 की रात हत्या कर दी गई थी। आरोपी नकाबपोश थे। उन्होने हीरा के शरीर पर धारदार हथियार से छह से सात वार किए थे। वारदात उस वक्त हुई, जब हीराबाई अपनी बहू के साथ सो रही थी। मामले में शहपुरा पुलिस ने एफआईआर दर्ज की, लेकिन अब तक आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया जा सका।
suicide Attempt
काल्पनिक तस्वीर (फोटो क्रेडिट- Patrika.com)

suicide Attempt : संदेही दे रहे धमकी

गोपाल ने आरोप लगाया कि उन्हें गांव के ही कुछ लोगों पर संदेह है। उन्होने हीराबाई की जमीन पर कब्जा कर किसी का मकान भी बनवा दिया था। हीराबाई ने इसकी शिकायत की, तो वे हीरा बाई को धमकाने लगे थे। इसी दौरान हीराबाई की हत्या कर दी गई। परिवार के लोग लगातार शहपुरा थाने पहुंचकर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे, इस दौरान गांव के ही कुछ लोगाें ने उन्हें घर पहुंचकर धमकाया और बार-बार थाने न जाने की बात कही थी। वे बुधवार सुबह शहपुरा थाने पहुंचे, तो पुलिस ने उनकी शिकायत नहीं सुनी। उल्टा वह फोन भी छीन लिया, जिसमें मारपीट का वीडियो बनाया गया था। जब उन्हें कोई रास्ता नजर नहीं आया, तो वे पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे।

Hindi News / Jabalpur / एसपी ऑफिस में आत्महत्या का प्रयास, खुद पर छिड़का केरोसीन और फिर…

ट्रेंडिंग वीडियो