scriptरक्षाबंधन पर ऐसा रहेगा मौसम, लोकल सिस्टम में हो रहा ये बदलाव | Rakshabandhan weather update in mp | Patrika News
जबलपुर

रक्षाबंधन पर ऐसा रहेगा मौसम, लोकल सिस्टम में हो रहा ये बदलाव

रक्षाबंधन पर ऐसा रहेगा मौसम, लोकल सिस्टम में हो रहा ये बदलाव

जबलपुरAug 06, 2025 / 12:02 pm

Lalit kostha

Know how will be the weather on Rakhi in Madhya Pradesh

Know how will be the weather on Rakhi in Madhya Pradesh

Rakshabandhan weather : मानसून की रफ्तार सुस्त पड़ गई है। इससे जबलपुर सहित संभाग के जिलों में भारी बारिश का दौर फिलहाल थम गया है। हालांकि लोकल सिस्टम के बने रहने से संभाग के जिलों में कहीं कहीं हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। मंगलवार को भी सारा दिन धूप खिली रही। बादलों की आवाजाही के बावजूद बारिश नहीं हुई।
Rakshabandhan weather

Rakshabandhan weather : जबलपुर में 8 अगस्त तक झमाझम बारिश के समीकरण नहीं
सुस्त पड़ी मानसून की रफ्तार, आज बूंदाबांदी के आसार

इसके चलते तापमान ने उछाल मारी। लोग उमस के चलते खासे परेशान नजर आए। मौसम विभाग के अनुसार, चक्रवातीय परिसंचरण और ट्रफ के चलते 9 अगस्त तक जबलपुर संभाग में हल्की से मध्यम बारिश होने का अनुमान है। रक्षाबंधन के बाद फिर मौसम के बदलने का अनुमान है। फिलहाल, बुधवार को जबलपुर में आंशिक बादल छाए रहेंगे और कहीं-कहीं हल्की बूंदाबांदी हो सकती है।
Rakshabandhan weather

Rakshabandhan weather : दिन में उमस ने सताया

मंगलवार को भी दिन भर बारिश नहीं हुई। सारा दिन धूप खिली रही। अधिकतम तापमान बढ़कर 34.2 डिग्री सेल्सियस जा पहुंचा। यह सामान्य से 5 डिग्री अधिक था। इसके चलते जोरदार उमस महसूस हुई। वहीं रात का न्यूनतम तापमान 24.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। यह सामान्य से 1 डिग्री अधिक था। हवा में नमी कम हुई व 73 फीसदी दर्ज की गई। सीजन में कुल वर्षा का आंकड़ा 771.3 मिमी (30.36 इंच ) पर स्थिर है।
Rakshabandhan weather

Rakshabandhan weather : सम्भाग में कोई सिस्टम नहीं

फिलहाल जबलपुर संभाग में कोई भी मजबूत सिस्टम सक्रिय नहीं है। इसके चलते 8 अगस्त तक बारिश की संभावना कम है। रक्षाबंधन के बाद एक बार फिर कम दबाव का क्षेत्र सक्रिय होने का अनुमान है। इसके असर से फिर वर्षा का क्रम आरंभ होगा।

Hindi News / Jabalpur / रक्षाबंधन पर ऐसा रहेगा मौसम, लोकल सिस्टम में हो रहा ये बदलाव

ट्रेंडिंग वीडियो