वीडियो कॉन्फ्रेंस खत्म होने के बाद मीडिया से चर्चा करते हुए कलेक्टर आशीष सिंह ने बताया कि, फिलहाल इस पूरे ही मॉकड्रिल को लेकर हम ये स्पष्ट करना चाहते हैं कि, जनता में बिल्कुल भी इस बात को लेकर भय का माहौल न बने। अभी फिलहाल ये सुरक्षा के मद्देनजर मॉकड्रिल करवाई जा रही है, जो शहर में दो चरणों में होगी।
यह भी पढ़ें- एमपी में तेज आंधी के साथ भारी बारिश की चेतावनी, 16 जिलों में गिरेंगे ओले पहले चरण की मॉकड्रिल में 3 एक्सरसाइज
पहले चरण में मॉक ड्रिल शाम 04 बजे शुरू होगी, जिसमें सबसे पहले एक्सरसाइज मॉकड्रील की जाएगी। यानी किसी बिल्डिंग में आग लगे तो ऐसी परिस्थिति में कैसे रेस्क्यू ऑपरेशन किया जाए और कैसे सर्च ऑपरेशन चलाया जाए। वहीं, दूसरी एक्सरसाइज मॉकड्रिल के दौरान अगर हमले में कोई बिल्डिंग क्षतिग्रस्त होती है तो उसे स्थिति में कैसे रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जाए। तीसरी एक्सरसाइज मॉकड्रिल के तहत अगर कोई इलाका खतरे में आ जाता है तो वहां से लोगों को कैसे सेफ़ तरीके से निकाला जाए, साथ ही बंकरों समेत सुरक्षित स्थानों तक पहुंचाया जाए।
शाम 7.30 बजे दूसरे चरण की ब्लैकआउट मॉकड्रिल
शाम को 7:30 बजे 2 मिनट तक सायरन बजेगा, जिसकी आवाज 2 मिनट तक एक्टिव रहेगी। उसके बाद 12 मिनट तक ब्लैकआउट करना होगा। घरों में यूज होने वाली मोमबत्ती और अन्य प्रकार के साधनों के लाइट यूज की जा सकती है, लेकिन ये ध्यान रहे कि उसकी रोशनी बाहर ना आए तभी यह ब्लैकआउट की एक्सरसाइज सफल मानी जाएगी, सड़कों पर जो जहां है, वहीं खड़े रहकर 12 मिनट के लिए अपने वाहनों की लाइट बंद रखनी होगी।