जोन-1 डीसीपी विनोद कुमार मीणा ने बताया कि माणिक बाग रोड स्थित राजरतन टूर एंड ट्रेवल्स के दफ्तर में आरोपी नवनीत ने पार्सल बुक कराया, जिसे बोरीवली (मुंबई) भेजना था। पार्सल को नमकीन के नाम से बुक किया गया। इस दौरान आरोपी असहज था और उसकी घबराहट को देख कर कर्मचारियों को संदेह हुआ। महाराष्ट्र में पान-गुटखा प्रतिबंध के मद्देनजर जब पार्सल खोला, तो उसमें नोटों के बंडल मिले। मामले में आयकर व अन्य एजेंसियों को भी सूचना दी गई।
पांच सौ के नोटों के 13 बंडल मिले
ट्रेवल्स कंपनी में नमकीन के नाम बुक किए गए कार्टून में 500-500 के नोटों के 13 बंडल के अलावा 200 और 100 रुपए के नोटों की गड्डियां भी मिलीं। पुलिस ने मशीन की मदद से नोटों की गिनती की। कार्टून से कुल 1 करोड़ 30 लाख 50 हजार रुपए मिले। पुलिस ने ट्रेवल्स कंपनी के दफ्तर से सीसीटीवी फुटेज भी जब्त किए।