scriptइंदौर-मुम्‍बई के बीच शुरु हुई ‘तेजस स्‍पेशल ट्रेन’, इन स्टेशनों से गुजरेगी | Tejas Special Train Starts Between Indore and Mumbai, Will Pass Through These Stations | Patrika News
इंदौर

इंदौर-मुम्‍बई के बीच शुरु हुई ‘तेजस स्‍पेशल ट्रेन’, इन स्टेशनों से गुजरेगी

Tejas Express Indore-Mumbai: इंदौर-मुम्‍बई के बीच शुरु हुई तेजस स्‍पेशल ट्रेन की शुरुआत 23 जुलाई से शुरु हो गई है।

इंदौरJul 28, 2025 / 07:35 pm

Himanshu Singh

tejas express

फोटो- सुरेश प्रभु एक्स अकाउंट

Tejas Express Indore-Mumbai: मध्यप्रदेश को भारतीय रेलवे की ओर से बड़ी सौगात दी गई है। पहली सुपरफास्ट तेजस ट्रेन 23 जुलाई को मुंबई से शुरु होगी। जो कि हफ्ते में तीन दिन संचालित होगी। आईआरटीसी की ओर से 21 जुलाई से बुकिंग की सुविधा शुरु कर दी गई। इंदौर से ट्रेन 24 जुलाई को रवाना हुई।

इंदौर सुपरफास्‍ट तेजस स्‍पेशल

ट्रेन संख्या 09085 मुंबई सेंट्रल – इंदौर सुपरफास्‍ट तेजस स्‍पेशल 23 जुलाई से 29 अगस्‍त, 2025 तक मुम्‍बई सेंट्रल से रोजना सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को 23 बजकर 20 पर प्रस्थान करेगी और अगले दिन 13.00 बजे इंदौर पहुंचेगी। ये ट्रेन सुबह 7 बजकर 10 दाहोद पहुंचेगी। ऐसे ही रतलाम 8 बजकर 45 मिनट, उज्जैन 10:50 और इंदौर 1 बजे दोपहर में पहुंचेगी।

क्या होगा वापसी का समय

ट्रेन संख्या 09086 इंदौर-मुंबई सेंट्रल सुपरफास्‍ट तेजस स्‍पेशल 24 जुलाई से 30 अगस्त, 2025 तक इंदौर से प्रत्येक मंगलवार, गुरुवार एवं शनिवार को इंदौर से 17.00 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 07.10 बजे मुंबई सेंट्रल पहुंचेगी। ये ट्रेन उज्‍जैन 18 बजकर 20 मिनट, रतलाम 20 बजकर 5 मिनट और दाहोद 21 बजकर 55 मिनट पर पहुंचेगी।

आईआरसीटीसी पर होगी बुकिंग

तेजस स्‍पेशल ट्रेन दोनों दिशाओं में बोरिवली, वापी, सूरत, वडोदरा, दाहोद, रतलाम और उज्जैन स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में फर्स्ट एसी, सेकंड एसी एवं थर्ड एसी कोच होंगे। ट्रेन की टिकट पीआरएस काउंटर और आईआरसीटीसी वेबसाइट पर शुरु होगी।

Hindi News / Indore / इंदौर-मुम्‍बई के बीच शुरु हुई ‘तेजस स्‍पेशल ट्रेन’, इन स्टेशनों से गुजरेगी

ट्रेंडिंग वीडियो