दे दी गई शेड्यूल में बदलाव की सूचना
अब तक पहले सेमेस्टर की परीक्षा समय पर नहीं हो पाती थी। इस समस्या से निपटने के लिए विवि ने निर्देश दिए हैं कि कॉलेज अक्टूबर से पहले संबद्धता और मान्यता से संबंधित दस्तावेज अनिवार्य रूप से प्रस्तुत करें। परीक्षा नियंत्रक डॉ. अशेष तिवारी ने बताया, परीक्षा पैटर्न और शेड्यूल में बदलाव की सूचना सभी कॉलेजों को दे दी है। विशेषज्ञों और कॉलेज प्रतिनिधियों की सहमति के बाद ही बदलाव लागू किया है।
लॉ की परीक्षाओं का शेड्यूल तय
डीएवीवी ने लॉ की परीक्षाएं हर साल नवंबर में आयोजित करने का शेड्यूल तय कर दिया है। साथ ही परीक्षा समाप्त होने के 30 दिन में रिजल्ट जारी करने का रोडमैप भी तैयार किया है। तीसरे और पांचवें सेमेस्टर की परीक्षा 1 नवंबर से, पहले सेमेस्टर की 16 नवंबर से और सातवें व नौवें सेमेस्टर की परीक्षा 20 नवंबर से होगी।