सोनम हवाला कारोबार में थी शामिल?
राजा के भाई विपिन रघुवंशी (vipin raghuvanshi) ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि सोनम हवाला कारोबार में शामिल है और उसके बैंक खाते में 30 से 40 लाख रुपए जमा हैं। यही वजह है कि उसका भाई गोविंद इस मामले में एक्टिव है। विपिन का कहना है कि गोविंद को डर है कि अगर सोनम ज़्यादा दिन जेल में रही, तो वह पैसा डूब सकता है।विपिन ने यह भी दावा किया कि गोविंद खुद हवाला नेटवर्क से जुड़ा है और इस मामले से खुद को अलग करने की कोशिश कर रहा है।
राजा की आत्मा भटक रही है – विपिन
विपिन भावुक हो गए और बोले कि सोनम हमारे घर में बस चार दिन रही, लेकिन मेरे भाई को मार डाला। अब मैं उससे मिल भी नहीं सकता, वरना मेरी आत्मा जल जाएगी। उन्होंने बताया कि वह शिलांग के सोहरा इलाके में जाकर राजा की आत्मा की शांति के लिए पूजा करेंगे, जहां राजा का शव मिला था।
विपिन ने पुलिस पर उठाए सवाल
पुलिस जांच पर सवाल उठाते हुए विपिन ने कहा कि सोनम पहले ही कह चुकी थी कि अगर तुम मेरी शादी राजा से करवाओगे, तो तुम्हें इसके परिणाम भुगतने होंगे।इसके बावजूद पुलिस ने उसके परिवार से सख्ती से पूछताछ नहीं की है।