किसी ने न सुनी
कटऑफ जारी न करने को लेकर अभ्यर्थियों ने आयोग में आपत्ति दर्ज कराई थी और अधिकारियों से मुलाकातें भी की थीं। जब आयोग से कोई जवाब नहीं मिला तो मामला जबलपुर हाईकोर्ट पहुंचा। कोर्ट ने स्पष्ट किया कि अब परीक्षा नई तिथि घोषित होने तक स्थगित रहेगी।158 पदों के लिए
18 विभागों में 158 पदों पर भर्ती की जाएगी। इनमें 10 उपखंड अधिकारी, 22 डीएसपी, 10 अतिरिक्त सहायक विकास आयुक्त, 65 बाल विकास परियोजना अधिकारी, 14 वित्त विभाग पद, 7 सहकारी निरीक्षक सहित अन्य पद हैं।ये भी जानिए
38 पद अनारक्षित24 अनुसूचित जाति
48 अनुसूचित जनजाति
35 अन्य पिछड़ा वर्ग
13 ईडब्ल्यूएस