scriptइंग्लिश में लिखा सुसाइड नोट- मैं न अच्छी बेटी, न दोस्त और न अच्छी गर्लफ्रेंड बन पाई… | mp news girl preparing for UPSC committed suicide by writing a suicide note in English | Patrika News
इंदौर

इंग्लिश में लिखा सुसाइड नोट- मैं न अच्छी बेटी, न दोस्त और न अच्छी गर्लफ्रेंड बन पाई…

mp news: 25 साल की युवती ने की खुदकुशी, UPSC की कर रही थी तैयारी, कुछ दिन पहले हुई थी सगाई..।

इंदौरMay 18, 2025 / 04:48 pm

Shailendra Sharma

INDORE
MP NEWS: मध्यप्रदेश के इंदौर में एक 25 साल की युवती ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। घटना लसूडिया थाना इलाके की है जहां स्कीम नंबर 78 के हर्ष दीप क्लासिक अपार्टमेंट में युवती पेइंग गेस्ट के तौर पर रहती थी। मकान मालिक ने जब युवती का शव उसके कमरे में फांसी पर लटका देखा तो पुलिस को सूचना दी। पुलिस को युवती के कमरे से एक तीन पन्ने का सुसाइड नोट मिला है जो इंग्लिश में लिखा हुआ है। सुसाइड नोट में युवती ने अपनी मौत का जिम्मेदार खुद को बताया है।

UPSC की तैयारी कर रही थी युवती

पुलिस के मुताबिक युवती का नाम प्रियांशी सुगंधी है जो कि मूल रूप से राजपुर जिला बड़वानी की रहने वाली थी। वो इंदौर में रहकर एक प्राइवेट कंपनी में जॉब करने के साथ ही UPSC की तैयारी कर रही थी। उसकी मां का कुछ समय पहले ही निधन हो चुका है और पिता राजपुर जिला बड़वानी में रहते हैं जिन्हें घटना की सूचना दे दी गई है। प्रियांशी की कुछ दिन पहले सगाई हो चुकी थी।
यह भी पढ़ें

दीवार में छेद कर बाल संप्रेक्षण गृह से भागे 5 अपचारी बालक, मचा हड़कंप


इंग्लिश में लिखा तीन पन्ने का सुसाइड नोट

पुलिस को प्रियांशी के कमरे से एक तीन पन्ने का सुसाइड नोट मिला है इसमें प्रियांशी न अपनी मौत के लिए खुद को जिम्मेदार बताते हुए लिखा है- बताया है। उसने लिखा है कि वह अकेलेपन और डिप्रेशन से जूझ रही थी। जीवन में वह वैसा कुछ नहीं कर पा रही थी, जैसी वह बनना चाहती थी। वो न तो अच्छी बेटी बन पाई, न ही अच्छी दोस्त और न ही अच्छी गर्लफ्रेंड। उसने अपने पिता, दोस्तों और मंगेतर से माफी मांगी है पुलिस ने सुसाइड नोट को जब्त कर मामले की जांच शुरू कर दी है ।

Hindi News / Indore / इंग्लिश में लिखा सुसाइड नोट- मैं न अच्छी बेटी, न दोस्त और न अच्छी गर्लफ्रेंड बन पाई…

ट्रेंडिंग वीडियो