scriptभारत-पाक तनाव के बीच एमपी के युवा बना रहे हाईटेक ड्रोन अंधेरे में भी रखेगा दुश्मन पर पैनी नजर | India Pakistan Tesion mp youth making Drone to fight against terrorism and pakistan | Patrika News
इंदौर

भारत-पाक तनाव के बीच एमपी के युवा बना रहे हाईटेक ड्रोन अंधेरे में भी रखेगा दुश्मन पर पैनी नजर

India Pakistan Tension: भारत पाक तनाव के बीच एमपी के युवाओं में दिखा जुनून, इंदौर के इंजीनियर युवा बना रहे ड्रोन, भारतीय सेना को भेजे, टेक्नीक ऐसी कि अंधेरे में दुश्मन को ढूंढ़ निकालेगा…

इंदौरMay 10, 2025 / 10:21 am

Sanjana Kumar

India pak Tension

India pak Tension- इंदौर के इंजीनियर स्टूडेंट्स बना रहे हाईटेक ड्रोन…

India Pakistan Tension: भारत-पाकिस्तान सीमा पर इन दिनों तनाव (India Pakistan Tension) है और दोनों ओर से हमले जारी हैं। इनमें ड्रोन हमले भी शामिल हैं। ऐसे में इंदौर के युवाओं ने विशेष तकनीक से लैस ड्रोन (High tech drone) भारतीय सेना को भेजे हैं। यह टीम दिन-रात एक कर ड्रोन तैयार कर रही है। इनका दावा है कि 10 दिन में 50 से अधिक ड्रोन सप्लाय किए हैं।

इंदौर के युवा इंजीनियर बना रहे ड्रोन

इंदौर के दो युवा इंजीनियर अभिषेक शर्मा और रोशनी शुक्ला की टीम ड्रोन बनाने में जुटी हुई है। इंदौर से बड़ी संख्या में उच्च तकनीक से लैस ड्रोन बॉर्डर के लिए रवाना किए जा रहे हैं। सेना पाकिस्तान से लड़ाई (Operation Sindoor) में इनका इस्तेमाल कर रही है। हालांकि टीम ने देश की सुरक्षा के लिए स्थान के बारे में जानकारी नहीं दी, साथ ही यह भी कहा कि आगे भी ड्रोन को कहां सप्लाय किया गया, इसकी जानकारी सार्वजनिक नहीं की जाएगी।

अंधेरे में भी ढूंढ लेगा दुश्मन को

टीम ने नभ रक्षक 1.0, नभ रक्षक 2.0, थर्मल ड्रोन और नभ रक्षक 5.0 ड्रोन तैयार किए हैं। ये ड्रोन हजार फीट की ऊंचाई से भी घने अंधेरे में दुश्मनों को ढूंढ लेने में माहिर हैं। 5 किलो वजन उठाकर 120 किलोमीटर की रफ्तार से 10 किमी सफर आसानी से कर सकते हैं। इन ड्रोन की खासियत यह है कि कोई भी रडार इन्हें नहीं पकड़ सकता।

बॉर्डर पर जाकर सेवाएं देने को भी तैयार

अभिषेक शर्मा ने बताया कि कुछ दिनों पहले एक प्रदर्शनी का आयोजन सेना की ओर से किया गया था। यहां हमारी टीम ने एआइ और हाईटेक तकनीक से लैस ड्रोन और अन्य चीजों का डेमो दिया था। ये ड्रोन फिक्स रेट से पचास प्रतिशत कम पर दिए जा रहे हैं। इसके साथ ही जरूरत पड़ने पर हम सेना को मुफ्त में भी ड्रोन देने को तैयार हैं। और अगर जरूरत पड़ी और निर्देश मिले तो मौके पर जाकर भी सेवा देंगे।

Hindi News / Indore / भारत-पाक तनाव के बीच एमपी के युवा बना रहे हाईटेक ड्रोन अंधेरे में भी रखेगा दुश्मन पर पैनी नजर

ट्रेंडिंग वीडियो