script120 करोड़ की लागत बनेगी 16 मंजिला बिल्डिंग, तैयार होंगे 90 प्रीमियम फ्लैट | IDA will build a high rise building on green concept in Scheme 136 | Patrika News
इंदौर

120 करोड़ की लागत बनेगी 16 मंजिला बिल्डिंग, तैयार होंगे 90 प्रीमियम फ्लैट

MP News: कंसल्टेंट कंपनी द्वारा डीपीआर बनाने के बाद आइडीए के नक्शे को हाईराइज कमेटी के सामने रखा था, जहां से मंजूरी मिल गई है।

इंदौरMay 16, 2025 / 11:40 am

Astha Awasthi

Indore Development Authority

Indore Development Authority

MP News: इंदौर विकास प्राधिकरण (आइडीए) योजना 136 में ग्रीन कॉन्सेप्ट पर हाई राइज बिल्डिंग बनाएगा, ताकि पर्यावरण को कम से कम नुकसान हो। एक लाख वर्गफीट में 120 करोड़ की लागत से 16 मंजिला बिल्डिंग तैयार होगी। हाईराइज कमेटी ने इसका नक्शा पास कर दिया है। इसमें तीन से पांच बीएचके वाले 90 प्रीमियम फ्लैट बनाए जाएंगे और ग्राउंड व फर्स्ट लोर का कमर्शियल उपयोग होगा। आइडीए के इससे पहले योजना 140 में आनंद वन फेस वन और टू प्रोजेक्ट सफल रहे थे।
कंसल्टेंट कंपनी द्वारा डीपीआर बनाने के बाद आइडीए के नक्शे को हाईराइज कमेटी के सामने रखा था, जहां से मंजूरी मिल गई है। अब नगर निगम में नक्शा पास होते ही ठेकेदार कंपनी हाईवे इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड काम शुरू कर देगी। तीन साल में उसे बिल्डिंग बनानी होगी।

डबल बेसमेंट पार्किंग, तीन तरफ सड़क

पार्किंग के लिए डबल बेसमेंट बनाया जाएगा तो ग्राउंड व फर्स्ट लोर का उपयोग कमर्शियल होगा। इसमें बड़े शो रूम व दुकानें रहेंगी। एमआर-12 की 45 मीटर सड़क तैयार हो रही है। बिल्डिंग के तीन तरफ सड़क अलग-अलग मार्गों को जोड़ेगी।

सबसे अलग होगी बिल्डिंग

-बिल्डिंग परिसर व फ्लैट की गैलरी में बड़े पौधे लगाए जाएंगे। गार्डन में घास होगी, ताकि धूल न उड़े।

-ड्रेनेज के पानी को रिसाइकिल करने के लिए एसटीपी प्लांट लगाया जाएगा। यह पानी पौधों व बगीचे में उपयोग होगा।
-बिल्डिंग की छत पर सोलर पैनल लगेगी। इसकी बिजली का उपयोग कॉमन पैसेज में लगी लाइट में होगा।

-निर्माण ऐसा होगा कि सभी लैट में पर्याप्त रोशनी और हवा रहे, ताकि बिजली की खपत कम हो।
-स्विमिंग पूल, जिम, इनडोर स्पोर्ट्स हॉल, शॉवर रूम और हॉल बनाया जाएगा।

-योजना 136 में हाईराइज बिल्डिंग ग्रीन कॉन्सेप्ट पर बनेगी। 16 मंजिला बिल्डिंग को कमेटी ने मंजूरी दे दी है। निगम से नक्शा पास होते ही काम शुरू होगा।-आरपी अहिरवार, सीईओ, आइडीए

Hindi News / Indore / 120 करोड़ की लागत बनेगी 16 मंजिला बिल्डिंग, तैयार होंगे 90 प्रीमियम फ्लैट

ट्रेंडिंग वीडियो