scriptराजा रघुवंशी की बहन पर केस दर्ज, पुलिस ने किया तलब | case filed against Indore Raja Raghuvanshi sister shrasti raghuwanshi, Guwahati police has summoned her | Patrika News
इंदौर

राजा रघुवंशी की बहन पर केस दर्ज, पुलिस ने किया तलब

Raja Raghuvanshi Murder Case: राजा की बहन सृष्टि रघुवंशी(Shrasti Raghuwanshi) ने कई पोस्ट की थी, इनमें से कुछ पोस्ट को लेकर गुवाहाटी पुलिस ने आपत्ति लेते हुए गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया है। पुलिस ने 196 (2), 299, 302 बीएनएस के तहत केस दर्ज किया है।

इंदौरJul 03, 2025 / 07:36 am

Avantika Pandey

Raja Raghuvanshi sister shrasti raghuwanshi

Raja Raghuvanshi sister shrasti raghuwanshi (फोटो सोर्स : सोशल मीडिया)

Raja Raghuvanshi Murder Case: शिलांग में हनीमून मनाने गए राजा रघुवंशी और सोनम के लापता होने के बाद उनकी तलाश में हर कोई सोशल मीडिया की मदद ले रहा था। इसी दौरान राजा की बहन सृष्टि रघुवंशी(Shrasti Raghuwanshi) ने भी कई पोस्ट की थी, इनमें से कुछ पोस्ट को लेकर गुवाहाटी पुलिस ने आपत्ति लेते हुए गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया है। पुलिस ने 196 (2), 299, 302 बीएनएस के तहत केस दर्ज किया है।
ये भी पढ़ें- सोनम रघुवंशी और राज कुशवाहा ने कर ली शादी? क्या है दो मंगलसूत्र का ‘राज’

पक्ष रखने के लिए गुवाहाटी बुलाया

Indore Missing Couple
Indore Missing Couple (फोटो सोर्स: पत्रिका)
उक्त जानकारी उन्होंने नोटिस के माध्यम से सृष्टि को भेजी हैं। इसमें लिखा है कि वर्तमान जांच में हमारे पास आपसे पूछताछ करने के लिए उचित आधार है। सृष्टि को पक्ष रखने के लिए गुवाहाटी बुलाया है। सूत्रों के मुताबिक पुलिस ने जांच के दौरान धार्मिक भावनाओं को आहत करने से जुड़ी धाराओं में केस दर्ज किया था। सामने आई पोस्ट को क्षेत्रीय और भाषाई विवाद की श्रेणी का माना है। हालांकि राजा का शव मिलने और सोनम की असलियत सामने आने के बाद सृष्टि पहले ही सोशल मीडिया पर माफी मांग चुकी हैं।

सोशल मीडिया पर किया था पोस्ट

#Meghalaya Murder Mystery में अब तक

Hindi News / Indore / राजा रघुवंशी की बहन पर केस दर्ज, पुलिस ने किया तलब

ट्रेंडिंग वीडियो