मीडिया को देख चिल्लाए सोनम रघुवंशी के पिता (फोटो सोर्स- पत्रिका)
sonam raghuwanshi: मेघालय में हनीमून पर मध्यप्रदेश के इंदौर के कारोबारी राजा रघुवंशी की सनसनीखेज हत्या के खुलासे के बाद इस मामले में अभी तक कई खुलासे हुए हैं। एक तरफ मेघालय पुलिस हत्या के आरोप में राजा रघुवंशी की पत्नी सोनम रघुवंशी व उसके प्रेमी राज कुशवाह के साथ अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है तो वहीं अब इस मामले में सोनम रघुवंशी के पिता देवी सिंह ने मीडिया पर भड़कते हुए गंभीर आरोप लगाए हैं।
राजा रघुवंशी हत्याकांड में आरोपी सोनम रघुवंशी के इंदौर स्थित घर पर कुछ मीडियाकर्मी पहुंचे थे। इस घर में सोनम के माता-पिता रहते हैं, घर के बाहर मीडियाकर्मियों को देखकर सोनम के पिता देवी सिंह नाराज हो गए और चिल्लाने लगे। इस दौरान चिल्लाते हुए देवी सिंह ने आरोप लगाते हुए कहा कि मीडिया ने नोट लेकर खबरें चलाई हैं। इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि उन्होंने मीडियाकर्मियों को रुपए दिए हैं,वहीं उनके मोबाइल भी रिचार्ज करवाए हैं। इस दौरान सोनम की मां भी वहां थी जिसने मीडियावालों से अनुरोध किया कि आप लोग चले जाइए,इनकी तबीयत ठीक नहीं है।
बता दें कि सोनम रघुवंशी के पिता देवी सिंह जो आज मीडिया पर आरोप लगा रहे हैं वो सोनम और राज के लापता होने के बाद मीडिया के सामने आकर बयान दिया करते थे। तब वो मध्यप्रदेश व मेघालय सरकार को दोषी ठहराते थे और कहते थे कि सरकार कोई मदद नहीं कर रही है अगर उनकी जगह किसी बड़े उद्योगपति की बेटी होती तो सरकार तो क्या आर्मी ढूंढने के लिए उतर जाती।