scriptकपिल शर्मा ने एमपी के ‘डांसिंग कॉप’ को लगाया फोन, बोले- मेरे शो में आ जाओ, फिर… | mp news Kapil Sharma called dancing cop ranjeet singh and said Come on my show | Patrika News
इंदौर

कपिल शर्मा ने एमपी के ‘डांसिंग कॉप’ को लगाया फोन, बोले- मेरे शो में आ जाओ, फिर…

MP News: मध्यप्रदेश के इंदौर के रहने वाले डांसिंग कॉप रंजीत सिंह को कपिल शर्मा ने फोन करके अपने शो में बुलाया।

इंदौरJun 30, 2025 / 04:47 pm

Himanshu Singh

cop ranjeet singh

फोटो- रंजीत सिंह इंस्टाग्राम

MP News: मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर के रहने वाले डांसिग कॉप के नाम से मशहूर रंजीत सिंह इन दिनों सुर्खियों का विषय बने हुए हैं। उनके ट्रैफिक नियमों को पालन कराने की कला से लोग काफी प्रभावित हैं। उन्हें हाल ही में कपिल शर्मा ने अपने शो में खुद फोन करके बुलाया था।


द कपिल शर्मा शो में नजर आए रंजीत सिंह


इंदौर ट्रैफिक पुलिस के मशहूर डांसिग कॉप रंजीत सिंह हाल ही में द कपिल शर्मा शो में नजर आए। यह एपिसोड शनिवार को प्रसारित हुआ। तो लोग देखकर हैरान रह गए। शो में रंजीत सिंह ने बताया कि कैसे उन्होंने सड़क पर ट्रैफिक नियमों को पालन करवाने के लिए डांस किया। पहले सिग्नल पर कोई रूकता नहीं था। अब तो लोग ग्रीन लाइट देखने के बाद भी मेरा डांस देखने के लिए रुक जाते हैं।


कपिल ने फोन करके शो में बुलाया


सबसे खास बात तो यह है कि खुद रंजीत सिंह को कपिल शर्मा ने फोन करके शो में बुलाया। उनके आने-जाने की टिकट और होटल में रुकने की पूरी व्यवस्था करवाई। रंजीत सिंह ने शो के दौरान मंच से कपिल शर्मा वादा लिया कि वह शो के जरिए ट्रैफिक अवेयरनेस को बढ़ावा देंगे।


दरअसल, यह रंजीत सिंह की 17 सालों की कड़ी मेहनत का कमाल है कि वह आज इंदौर ही नहीं बल्कि पूरे देश के लिए प्रेरणा बन चुके हैं। द कपिल शर्मा शो में रंजीत की मुलाकात अनुपम खेर, सुनील ग्रोवर, अनुराग कश्यप, अर्चना पूरन सिंह जैसे बॉलीवुड स्टार्स से हुई।

Hindi News / Indore / कपिल शर्मा ने एमपी के ‘डांसिंग कॉप’ को लगाया फोन, बोले- मेरे शो में आ जाओ, फिर…

ट्रेंडिंग वीडियो