scriptबड़ा खुलासा: बाटला ग्रेनेड हमले में शामिल था इंदौर से पकड़ा गया आतंकी, बड़े हमले की चल रही थी तैयारी | babbar khalsa terrorist akashdeep arrested delhi police indore metro | Patrika News
इंदौर

बड़ा खुलासा: बाटला ग्रेनेड हमले में शामिल था इंदौर से पकड़ा गया आतंकी, बड़े हमले की चल रही थी तैयारी

babbar khalsa terrorist akashdeep arrested: इंदौर से गिरफ्तार बब्बर खालसा आतंकी आकाशदीप को लेकर पुलिस ने कई बड़े खुलासे किए। आतंकी विदेशी हैंडलर से सीधा संपर्क में था और मेट्रो (indore metro) के पास क्रेन ऑपरेटर बनकर बड़ी साजिश को अंजाम देने की तैयारी में था।

इंदौरJul 25, 2025 / 11:30 am

Akash Dewani

Big revelation on babbar khalsa terrorist akashdeep arrested delhi police indore metro (फोटो सोर्स- Patrika.com)

babbar khalsa terrorist akashdeep arrested delhi police indore metro
(फोटो सोर्स- Patrika.com)

babbar khalsa terrorist akashdeep arrested: पंजाब के एक थाने पर ग्रेनेड अटैक के मामले में बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) के सक्रिय आतंकी आकाशदीप को दिल्ली पुलिस (delhi police) की स्पेशल सेल ने इंदौर से गिरफ्तार किया है। आकाश पहचान छिपाकर मेट्रो ट्रेन कंपनी में क्रेन ऑपरेटर के रूप में काम कर रहा था। वह सीधे बीकेआइ के विदेशी हैंडलर के संपर्क में था। आकाश की लोकेशन बताने के लिए स्थानीय पुलिस मौके पर गई जरूर, लेकिन उसे यह पता नहीं था कि पकड़ाने वाला कितना बड़ा आतंकवादी है।

एडीसीपी इंदौर ने किए बड़े खुलासे, आतंकी हमलों में शामिल था आकाशदीप

जोन-3 एडिशनल डीसीपी रामस्नेही मिश्रा ने बताया कि 22 जुलाई की दोपहर करीब 3.30 बजे दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम हीरा नगर थाना क्षेत्र में आई थी। उसने एमआर-10 के पास आइएसबीटी की लोकेशन पूछी। कहा कि एक केस में संदिग्ध की तलाश है। पता बताने के लिए प्रधान आरक्षक उनके साथ गए, लेकिन उनके वर्दी में होने से स्पेशल सेल ने उन्हें दूर खड़ा कर दिया। टीम मौके पर पहुंची और आकाशदीप उर्फ विक्की को पकड़कर दिल्ली ले गई।
प्रधान आरक्षक के पूछने पर बताया कि इससे पूछताछ करनी है। इधर, दिल्ली की स्पेशल सेल के डीसीपी अमित कौशिक ने मीडिया को बताया कि आकाशदीप (22) निवासी अमृतसर (पंजाब) को इंदौर से गिरफ्तार किया है। वह 7 अप्रेल 2025 को बटाला के किला राय सिंह स्टेशन में हुए ग्रेनेड हमले के षड्यंत्र में शामिल था। आकाशदीप बब्बर खालसा इंटरनेशनल से जुड़ा है और विदेशी हैंडलर के सीधे टच में था। आरोपी गुजरात से भागकर कुछ दिन पहले ही इंदौर पहुंचा और पहचान छिपाकर काम कर रहा था।

दिल्ली को लेकर दी थी धमकी

कौशिक ने बताया कि पंजाब के थाने पर हुए अटैक के बाद बीकेआइ ने सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर वारदात की जिम्मेदार ली थी। धमकी देते हुए पोस्ट में दिल्ली का नाम लिखा था। इससे दिल्ली की स्पेशल सेल की नजर बीकेआइ की गतिविधियों पर थी। इसमें आकाशदीप के नाम का खुलासा हुआ। हाल ही में आकाशदीप के इंदौर में होने की जानकारी मिली थी। सारी कार्रवाई गोपनीय रखी गई, क्योंकि वह बार-बार लोकेशन बदल रहा था। इससे पहले वह सूरत सहित गुजरात में अन्य जगह भी रहा।

पोस्ट के पीछे और भी आरोपी

आकाशदीप की गिरफ्तारी के बाद दिल्ली की स्पेशल सेल पता लगा रही है कि बीकेआइ के सदस्य देश के किन-किन हिस्सों में फैले हैं? उनकी गतिविधियां क्या हैं? पोस्ट में शामिल हैप्पी पासिया, गोपी नवासरिया, मनु की भी जानकारी निकाली जा रही है, ताकि प्रो खालिस्तानी या टेररिस्ट गतिविधियों को ध्वस्त किया जा सके।

बीकेआइ के बारे में दी जानकारी

डीसीपी ने बताया कि बीकेआइ टेररिस्ट ऑर्गनाइजेशन है, जो कॉन्ट्रेक्ट किलिंग में शामिल है। यह पंजाब में लगातार ग्रेनेड अटैक कर रहा है। उनकी कुछ डिमांड है। इस वजह से दिल्ली पुलिस भी अलर्ट है। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल अन्य एजेंसियों और विभिन्न राज्यों की पुलिस के साथ मिलकर इनकी गतिवि​धियों को रोकने के लिए काम कर रही है।

आइएसबीटी का नाम-मेट्रो का काम

आकाशदीप के पकड़े जाने के बाद आइएसबीटी में क्रेन चलाने की बात सामने आई थी। इसकी पड़ताल में खुलासा हुआ कि आइएसबीटी का काम अप्रेल में खत्म हो चुका है और उससे लगे हिस्से में मेट्रो ट्रेन (indore metro) का काम चल रहा है। क्रेन को लेकर तीन-चार कंपनियां काम कर रही हैं। इनसे अब स्थानीय पुलिस पूछताछ करेगी कि आकाशदीप को काम पर कैसे रखा गया?

Hindi News / Indore / बड़ा खुलासा: बाटला ग्रेनेड हमले में शामिल था इंदौर से पकड़ा गया आतंकी, बड़े हमले की चल रही थी तैयारी

ट्रेंडिंग वीडियो