मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर, ज्योतिरादित्य सिंधिया के बेहद करीबी माने जाते हैं।
केरल में 8 दिन पहले पहुंच गया मानसून, जानिए अब एमपी में कब-कहां से होगी एंट्री
डॉ. मोहन यादव के सामने था सबसे जहरीला किंग कोबरा, हाथ हिलाते रहे सीएम
सीएम मोहन यादव भी विवाहोत्सव में शामिल हुए और कीर्ति व उनके पति को सुखद दांपत्य जीवन के लिए आशीर्वाद दिया।
उन्होंने कन्यादान का महत्व बताया और कहा कि जब बेटी घर से विदा होती है तब पिता के दिल पर क्या बीतती है, यह मैं समझ सकता हूं। मेरी भी बेटी है, मुझे इसका एहसास है।
बिटिया रानी कीर्ति के विदा होने का यह क्षण…
एक पिता के लिए अपनी बिटिया को विदा करना जीवन का सबसे भावुक पल होता है। आज जब मेरी कीर्ति अपने नए जीवन की ओर कदम बढ़ा रही है, मन में गर्व भी है और आंखों में नमी भी।यह पल मेरे वह मेरे परिवार के लिए बेहद खास, यादगार और भावनाओं से भरा हुआ है।