scriptबिटिया को विदा करते रो पड़े मंत्री, गले लगाते ही आंखों से बह निकले आंसू | Minister Pradyuman Singh Tomar cries at daughter Kirti's wedding | Patrika News
ग्वालियर

बिटिया को विदा करते रो पड़े मंत्री, गले लगाते ही आंखों से बह निकले आंसू

PRADYUMAN SINGH – बिटिया को विदा करते वक्त तो उनके आंसू आखिरकार छलक ही उठे।

ग्वालियरMay 25, 2025 / 04:07 pm

deepak deewan

Minister Pradyuman Singh Tomar cries at daughter Kirti's wedding

Minister Pradyuman Singh Tomar

PRADYUMAN SINGH – एमपी के ऊर्जा मंत्री मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर की बेटी कीर्ति सात फेरों के बंधन में बंध गई हैं। उनका विवाह समारोह ग्वालियर में आयोजित किया गया। इस विवाहोत्सव में सीएम मोहन यादव, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर, डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा व राजेंद्र शुक्ल सहित अनेक मंत्री और वरिष्ठ राजनेता शामिल हुए तथा वर वधू को आशीर्वाद दिया। बेटी कीर्ति के कन्यादान और विदाई के समय मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर भावुक हो उठे। बिटिया को विदा करते वक्त तो उनके आंसू आखिरकार छलक ही उठे। बेटी के विवाह पर मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर ने एक्स हेंडल पर अपने जज्बात बयां किए।
कीर्ति के विवाह समारोह में शामिल होने के लिए केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया दिल्ली कॉन्क्लेव का कार्यक्रम बीच में छोड़कर ग्वालियर आए। उन्होंने वर-वधू को आशीर्वाद देते हुए दोनों के सुखमय वैवाहिक जीवन की कामना की। बता दें कि
मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर, ज्योतिरादित्य सिंधिया के बेहद करीबी माने जाते हैं।
यह भी पढ़ें

केरल में 8 दिन पहले पहुंच गया मानसून, जानिए अब एमपी में कब-कहां से होगी एंट्री

यह भी पढ़ें

डॉ. मोहन यादव के सामने था सबसे जहरीला किंग कोबरा, हाथ हिलाते रहे सीएम


सीएम मोहन यादव भी विवाहोत्सव में शामिल हुए और कीर्ति व उनके पति को सुखद दांपत्य जीवन के लिए आशीर्वाद दिया।
उन्होंने कन्यादान का महत्व बताया और कहा कि जब बेटी घर से विदा होती है तब पिता के दिल पर क्या बीतती है, यह मैं समझ सकता हूं। मेरी भी बेटी है, मुझे इसका एहसास है।
विवाह की सभी रस्में निभाते हुए प्रद्युमन सिंह तोमर उस वक्त भावुक हो गए जब बिटिया को विदा करने की बेला आई। बेटी कीर्ति के गले लगते ही उनकी आंखों से आंसू बह निकले। मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने बेटी कीर्ति की विदाई के क्षण के जज्बात अपने एक्स हेंडल पर साझा किए। उन्होंने लिखा-

बिटिया रानी कीर्ति के विदा होने का यह क्षण…

एक पिता के लिए अपनी बिटिया को विदा करना जीवन का सबसे भावुक पल होता है। आज जब मेरी कीर्ति अपने नए जीवन की ओर कदम बढ़ा रही है, मन में गर्व भी है और आंखों में नमी भी।
ये वही नन्हीं सी परी थी जो मेरी ऊँगली पकड़कर चलना सीख रही थी… और आज एक नए जीवन की ओर बढ़ रही है।
यह पल मेरे वह मेरे परिवार के लिए बेहद खास, यादगार और भावनाओं से भरा हुआ है।
बिटिया रानी कीर्ति और हमारे प्यारे दामाद को नए जीवन की शुरुआत पर ढेरों शुभकामनाएं और अनंत आशीर्वाद।

Hindi News / Gwalior / बिटिया को विदा करते रो पड़े मंत्री, गले लगाते ही आंखों से बह निकले आंसू

ट्रेंडिंग वीडियो