इस बार सिद्धार्थी संवत्सर के राजा और मंत्री दोनों सूर्य हैं। इससे भी गर्मी ज्यादा रहने के संकेत हैं। मंगल और राहु का मीन राशि में गोचर होने से बादल छाने की संभावना भी बनी रहेगी।
सीजन में तीन दिन ही पड़ी है भीषण गर्मी
गर्मी का सीजन 1 मार्च से शुरू होता है और 31 मई तक रहता है, लेकिन इस बार अभी तक भीषण गर्मी तीन दिन ही पड़ी है। 16 मई को 45 डिग्री सेल्सियस तापमान पहुंचा था। 17 मई को 44.2 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज हुआ था। 22 मई को 44.6 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज हुआ था। ये भी पढ़ें: अब हर घर का होगा ‘डिजिटल एड्रेस’, सभी को मिलेगा पर्सनल ‘क्यूआर कोड’ आंधी-तूफान के संकेत
संवत 2082 का मेधेश सूर्य है और रोहणी वास समुद्र में है। ऐसे में यह एक अच्छी वर्षा का संकेत है। मेषार्क कुंडली के मुताबिक इस वर्ष का मंडल वायु है अत: आंधी तूफान आदि आने के भी आसार हैं।
ऐसे हो सकते हैं नौतपे के नौ दिन
● 25 मई : अश्विनी नक्षत्र-उमस और तेज गर्मी, लू के थपेड़े। ● 26 मई : भरणी नक्षत्र-तेज गर्मी, हवा और बारिश। ● 27 मई : कृत्तिका और रोहिणी नक्षत्र-उमस तेज गर्मी। ● 28 मई : मृगशिरा नक्षत्र-तेज सूखी गर्मी, शाम बारिश। ● 29 मई : आद्रा नक्षत्र-हल्की बूंदाबांदी और उमस। ● 30 मई : पुनर्वसु नक्षत्र-तेज गर्मी। ● 31 मई : पुष्य नक्षत्र-शाम में तेज हवा, दिन भर गर्मी।
● 1 जून : आश्लेषा नक्षत्र-तेज गर्मी और अंधड़। ● 2 जून : माघ नक्षत्र-तेज गर्मी, शाम में बारिश।