scriptससुराल में नहीं रहना चाह रही महिलाएं! परिवार से अलग रहने की लड़ाई में टूट रहें रिश्ते | Husband Wife Relationship, marrriage disputes Women do not want live their in-laws | Patrika News
ग्वालियर

ससुराल में नहीं रहना चाह रही महिलाएं! परिवार से अलग रहने की लड़ाई में टूट रहें रिश्ते

Husband Wife Relationship: तालमेल के अभाव में अब पति- पत्नी के संबंधों में दरारें आने लगी हैं। यह दरारें अपनों से ही आ रही हैं। शादी के कुछ समय बाद ही पत्नी इस बात को लेकर अलग हो रही है कि अब सास- ससुर और ससुराल के अन्य लोगों के साथ नहीं रहना है।

ग्वालियरMay 25, 2025 / 03:17 pm

Avantika Pandey

Husband Wife Relationship

रिश्तों में आ रही दरार…(सोर्स: एआई जेनरेटेड)

Husband Wife Relationship: तालमेल के अभाव में अब पति- पत्नी के संबंधों में दरारें आने लगी हैं। यह दरारें अपनों से ही आ रही हैं। शादी के कुछ समय बाद ही पत्नी इस बात को लेकर अलग हो रही है कि अब सास- ससुर और ससुराल के अन्य लोगों के साथ नहीं रहना है। कुछ मामलों में तो शादी के दो साल से 18 साल तक के मामले आ रहे हैं, जो अब अलग-थलग होकर रह गए हैं। हालात यह हैं कि पति के खिलाफ शिकायत लेकर महिलाएं थाने पहुंच रही हैं। थाने में काउंसलर भी इन मामलों को सुलझाने में नाकाम रहे हैं। इसके चलते नतीजा यह हो रहा है कि हर दिन चार से ज्यादा मामले आने लगे हैं। इसमें महीने भर में आधे मामले इसी समस्या के आ रहे हैं, जबकि परिवार के लोग भी अब समाज के साथ न बैठकर तलाक कराने में अपनी भूमिका निभा रहे हैं।
ये भी पढ़े – लड़कियों को सरकारी नौकरी वाला या लंबा-गोरा लड़का नहीं, पसंद आ रहे ये लड़के

केस 1: ससुराल गांव में इसलिए वहां रहने को तैयार नहीं

डबरा के पास एक गांव में ग्वालियर निवासी युवती(Husband Wife Relationship) की 2022 में शादी हुई। शादी के कुछ समय बाद से तनाव बढ़ने लगा। महिला के दो साल का बच्चा है, लेकिन अब वह अपने मायके में आ गई है। महिला का कहना है कि सास- ससुर के साथ नहीं रह सकती हूं। अगर पति ग्वालियर आकर रह सके तो ठीक है, अन्यथा तलाक मिल जाए। पति का दर्द है कि वह मजदूरी करके अपने परिवार के साथ ही रह सकता है। अब मामला तलाक तक पहुंच गया है।

केस 2: सास-ससुर से अनबन 6 साल से रह रहे अलग

भिंड रोड पर रहने वाली युवती की शादी 2013 में जौरा में हुई। ससुराल(marrriage disputes) में कुछ समय रहने के बाद सास- ससुर के साथ संबंध बिगड़ने लगे। घर परिवार में इस बात को लेकर काफी झगड़े हुए। उसके बाद लगभग छह साल से वह अपने मायके में आकर रहने लगी है। उसके दो बच्चे भी हैं। अब मामला तलाक तक पहुंच गया है। अभी एक दो तारीख भी लग चुकी हैं लेकिन कोई निर्णय नहीं हुआ है।
ये भी पढ़े – VIP शादी में शामिल हुए सीएम-सिंधिया समेत कई वीवीआईपी गेस्ट

केस 3: ससुराल में रिश्ते बिगड़ गए

भिंड में रहने वाली युवती की 18 साल पहले ग्वालियर में शादी हुई। कुछ समय तो वह ससुराल में साथ रही। लेकिन छोटी- छोटी बातों में आकर ससुराल में संबंध खराब होने लगे। परिवार के लोगों के बीच भी मामला नहीं सुलझा तो वह अपने मायके जाकर रहने लगी। अब महिला थाने में आकर इस बात पर अड़ी है कि मुझे पति के साथ अलग ही रहना है। पति अपने माता- पिता से संबंध भी नहीं रखे। अगर पति मेरे साथ नहीं रहना चाहता है तो तलाक दिलवाया जाए।
ये भी पढ़े – मोनालिसा का मॉडल लुक देख यूजर्स बोले- दीपिका पादुकोण को छोड़ा पीछे, देखें वीडियो

केस 4: ससुराल में प्रताड़ना का है आरोप

जालौन में रहने वाले युवक की शादी दो साल पहले हुई। शादी के बाद युवती मुश्किल से एक साल भी ससुराल में नहीं रह पाई और ससुराल से नहीं बनी। लगातार वह अपने मायके में आकर रहने लगी। अब युवती ससुराल जाने के लिए तैयार नहीं है। उसका कहना है कि ससुरालजन अत्याचार करते है। ऐसे में थाने में आवेदन देकर अब तलाक तक की नौबत आ गई है।

टूट रहे घर

रिश्तों में आ रही दरार...
रिश्तों में आ रही दरार…
ससुराल में छोटी- छोटी बातों पर विवाद से दांपत्य रिश्ते ही नहीं परिवार भी बिखर रहे हैं। ऐसे मामले काफी सामने आ रहे हैं जिसमें लड़कियां ससुराल में रहने को तैयार नहीं है। थाने में भी मामले सुलझाने के लिए बुलाने पर तलाक लेने पर अड़ जाती हैं जबकि बातचीत से मामला सुलझ सकता है।– रश्मि भदौरिया, प्रभारी महिला थाना

Hindi News / Gwalior / ससुराल में नहीं रहना चाह रही महिलाएं! परिवार से अलग रहने की लड़ाई में टूट रहें रिश्ते

ट्रेंडिंग वीडियो