खाद्य सुरक्षा अधिकारी लोकेन्द्र सिंह, राजेश गुप्ता, दिनेश सिंह , निरूपमा शर्मा ने वाहन क्रमांक एम पी 20 टी ए 097 (ट्रेवलर) को विवेक बिहार कालोनी पर रोका। इसकी जांच की तो 24 डलिया मावा रखा मिला। इसे मोर बाजार से टीकमगढ़ के लिए लोड किया गया था। वाहन चालक मुकेश प्रजापति से पूछताछ करने पर मावा मालिक को बुलवाया गया। मावा के मालिक संजीव जैन निवासी सर्राफा मोर बाजार की 15 डलिया के 3 नमूने लिए गए। मावे की कीमत 174250 रुपए आंकी गई। इसी गाड़ी में 9 डलिया मीठा मावा भी रखा हुआ था। इसका मालिक मौके पर नहीं पहुंचा।
कुकिंग फैट के 7 कार्टन किए जब्त खाद्य सुरक्षा विभाग की दूसरी टीम ने बसंत बिहार पर मावा परिवहन की सूचना पर एम पी 13 पी 1258 को रोक कर जांच की। इस काड़ी में जय श्री कुकिंग मीडियम फैट के 7 कार्टन रखे पाए गए। इन्हें ग्वालियर से टीकमगढ़ भेजा जा रहा था। मौके पर वाहन चालक ने इसके मालिक सूनील शर्मा को बुलाया। मीडियम फैट के दो नमूने लेकर 63 किग्रा माल जब्त किया। इसकी कीमत 25000 रुपए है।