scriptभक्ति, बारिश और बंदोबस्त… शिवरात्रि पर हर पहलू रहा खास | Devotion, rain and arrangements… every aspect was special on Shivaratri | Patrika News
ग्रेटर नोएडा

भक्ति, बारिश और बंदोबस्त… शिवरात्रि पर हर पहलू रहा खास

शिवरात्रि पर बारिश ने मौसम को सुहावना बना दिया, जिससे भक्तों का उत्साह और बढ़ गया। कांवड़ यात्रियों और श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या को देखते हुए पुलिस ने सुरक्षा और यातायात व्यवस्था की कमान संभाली।

ग्रेटर नोएडाJul 23, 2025 / 12:57 pm

Aman Pandey

kanwar

PC: IANS

सावन माह की शिवरात्रि के पावन अवसर पर देशभर के शिव मंदिरों में भक्तों का तांता लगा रहा। सुबह से ही श्रद्धालु गंगाजल, बेलपत्र और धतूरा लेकर ‘हर हर महादेव’ के जयकारों के साथ जलाभिषेक के लिए कतारों में नजर आए। बारिश ने मौसम को सुहावना बना दिया, जिससे भक्तों का उत्साह और बढ़ गया। कांवड़ यात्रियों और श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या को देखते हुए पुलिस ने सुरक्षा और यातायात व्यवस्था की कमान संभाली।

23 से 28 जुलाई तक लगातार बारिश

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार 23 से 28 जुलाई तक लगातार बारिश और गरज के साथ बिजली गिरने की संभावना बनी हुई है। 23 जुलाई को दिनभर हल्की से मध्यम बारिश और गरज के साथ बिजली गिरने की चेतावनी जारी की गई थी, हालांकि किसी भी प्रकार की विशेष चेतावनी नहीं दी गई।

शिवरात्रि पर सुरक्षा और व्यवस्था के लिए कड़े इंतजाम

24 से 27 जुलाई तक बारिश के साथ गरज की संभावना है, और 28 जुलाई को हल्की बारिश या बौछारें हो सकती हैं। मौसम विभाग ने इन दिनों के लिए “नो वॉर्निंग” जारी की है। साथ ही, शिवरात्रि और सावन के अवसर पर गौतमबुद्धनगर पुलिस कमिश्नरेट ने सुरक्षा और व्यवस्था के लिए कड़े इंतजाम किए हैं, जिनका नेतृत्व पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह, अपर पुलिस आयुक्त डॉ. राजीव नारायण मिश्र, और डीसीपी साद मियां खान कर रहे हैं।

सीसीटीवी कैमरों के जरिए पूरे रूट की निगरानी

ग्रेटर नोएडा जोन में पुलिस अधिकारी लगातार कांवड़ यात्रा रूट पर भ्रमण कर रहे हैं। मार्गों पर बने शिविरों में साफ-सफाई, पेयजल और बिजली आपूर्ति जैसी मूलभूत सुविधाओं की नियमित जांच की जा रही है। साथ ही कंट्रोल रूम से सीसीटीवी कैमरों के जरिए पूरे रूट की निगरानी भी की जा रही है।
पुलिस अधिकारी न केवल व्यवस्थाओं की निगरानी कर रहे हैं, बल्कि कांवड़ शिविरों में विश्राम कर रहे श्रद्धालुओं से मिलकर उनकी कुशलक्षेम भी पूछ रहे हैं और उनका उत्साहवर्धन कर रहे हैं। यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने के लिए रूट डायवर्जन और ट्रैफिक कंट्रोल की प्रभावी योजना लागू की गई है ताकि किसी श्रद्धालु को असुविधा न हो और वे सकुशल अपने गंतव्य तक पहुंच सकें।

Hindi News / Greater Noida / भक्ति, बारिश और बंदोबस्त… शिवरात्रि पर हर पहलू रहा खास

ट्रेंडिंग वीडियो