scriptगोरखपुर में सिपाहियों का थप्पड़ कांड…दुकान बंद कराने पहुंचे सिपाहियों ने कर्मचारी को पीटा, वीडियो वायरल | Patrika News
गोरखपुर

गोरखपुर में सिपाहियों का थप्पड़ कांड…दुकान बंद कराने पहुंचे सिपाहियों ने कर्मचारी को पीटा, वीडियो वायरल

गोरखपुर में सिपाहियों की दबंगई का मामला संज्ञान में आया है। घटना रामगढ़ ताल थानाक्षेत्र के नौका बिहार की है जहां एक कर्मचारी को पीटने का आरोप स्थानीय थाने के सिपाहियों पर लगा है।

गोरखपुरApr 27, 2025 / 04:16 pm

anoop shukla

गोरखपुर में सिपाहियों की रंगबाजी सामने आईं है, इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में दिख रहा है कि सिपाही दुकान के कर्मचारी से पहले कुछ बात किया फिर उसे थप्पड़ मारने लगता है। पीड़ित की ओर से थाने पर शिकायत की गई है। फिलहाल मामला अधिकारियों के संज्ञान में अभी नहीं आया है।
यह भी पढ़ें

सिद्धार्थनगर में SP की बड़ी कारवाई…पुलिस लाइन के RI समेत दो दरोगा सस्पेंड

दुकान बंद कराने पहुंचे सिपाहियों ने कर्मचारी को पीटा

रामगढ़ ताल थानाक्षेत्र स्थित नौकायन पर चाय की दुकान हाट स्पेशल पर बुद्ध विहार पार्ट सी निवासी विवेक पटवा काम करता है। थाने पर की गई तहरीर में उसने लिखा है कि 24 अप्रैल की रात लगभग बारह बजे दुकान पर कुछ काम कर रहा था उसी समय नौकायन चौकी के तीन सिपाही वहां आए और पूछताछ करने लगे। पीड़ित ने आरोप लगाया है कि अकारण ही सिपाही ने उन्हें दुकान से बाहर खींच लिया और कई थप्पड़ लगा कर चल दिए। इसके कुछ देर बाद फिर वे दुकान पर आए और फिर जूते से पिटाई किए।विवेक ने यह बात दुकान के मालिक को बताई। दुकान मालिक ने कहा कि वह अधिकारियों से शिकायत करेंगे।एसपी सिटी अभिनव त्यागी ने बताया कि सभी को समय से दुकान बंद करना है। यदि किसी सिपाही ने किसी को मारा है तो यह गलत है। शिकायत मिली तो जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी।

Hindi News / Gorakhpur / गोरखपुर में सिपाहियों का थप्पड़ कांड…दुकान बंद कराने पहुंचे सिपाहियों ने कर्मचारी को पीटा, वीडियो वायरल

ट्रेंडिंग वीडियो