scriptखुले में मांस-मछली बिकी तो होगी कड़ी कारवाई, अपर नगर आयुक्त ने अख्तियार किया सख्त रुख | Patrika News
गोरखपुर

खुले में मांस-मछली बिकी तो होगी कड़ी कारवाई, अपर नगर आयुक्त ने अख्तियार किया सख्त रुख

गोरखपुर में नगर निगम के निरीक्षण में मांस मछली बिकने वाली सैकड़ों दुकानें ऐसी मिली हैं जिन्होंने नगर निगम से कोई लाइसेंस नहीं किया हुआ है। अपर नगर आयुक्त दुर्गेश मिश्रा के संज्ञान में आने के बाद अब इन दुकानदारों पर सख्त रुख अख्तियार किया गया है।

गोरखपुरApr 27, 2025 / 09:45 pm

anoop shukla

गोरखपुर नगर निगम के अधिकारियों के निरीक्षण में शहर में चल रही मांस मछली की दुकानें अवैध मिली है, इन दुकानदारों ने नगर निगम से कोई लाइसेंस नहीं लिया है।नगर निगम सख्त रुख अख्तियार करते हुए अब ऐसे दुकानदारों को नोटिस दे रहा है। जैसा कि मालूम हो कि शहर में मांस-मछली बेचने के लिए दुकानदारों को खाद्य सुरक्षा विभाग के साथ ही नगर निगम से लाइसेंस लेना होता है। लेकिन किसी दुकानदार ने लाइसेंस नहीं लिया है।
यह भी पढ़ें

गर्मी से मिलेगी राहत, पूर्वी यूपी में बारिश की संभावना, जानें कैसा रहेगा पश्चिमी यूपी का हाल

खुले में बिकते हैं मांस-मछली, नहीं है नगर निगम का लाइसेंस

इन दुकानों पर स्थिति तो और खराब रहती है यहां न तो सफाई का ध्यान रखा जाता है और न ही मांस-मछली को ढककर रखा जाता है।भीषण गर्मी में भी कई दुकानदार खुले में मांस बेच रहे हैं, जो कि बड़े पैमाने पर संक्रामक रोगों को निमंत्रण देता है। नगर निगम ने इन दुकानदारों को नोटिस जारी कर कहा है कि वे जल्द से जल्द लाइसेंस प्राप्त करें और अपनी दुकानों पर सफाई का ध्यान रखें। अगर दुकानदारों ने नोटिस का जवाब नहीं दिया और लाइसेंस नहीं लिया, तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

दुर्गेश मिश्रा, अपर नगर आयुक्त

गोरखपुर के अपर नगर आयुक्त दुर्गेश मिश्रा ने इस मामले का संज्ञान लेते हुए कड़ी कारवाई का निर्देश दिए हैं। उन्होंने बताया कि मांस-मछली बेचने वाले दुकानदारों को चिह्नित कर नोटिस दिया जा रहा है। अगर कोई दुकानदार नियमों का पालन नहीं करता है, तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। गोरखपुर नगर निगम शहर को स्वच्छ और स्वस्थ बनाने के लिए सदैव तत्पर है।

Hindi News / Gorakhpur / खुले में मांस-मछली बिकी तो होगी कड़ी कारवाई, अपर नगर आयुक्त ने अख्तियार किया सख्त रुख

ट्रेंडिंग वीडियो