दरोगा के बेटे और उसके दोस्त पर मुकदमा दर्ज, दोस्त गिरफ्तार
विश्वविद्यालय प्रशासन ने पुलिस को इसकी सूचना दी। डीडीयू प्रशासन की तरफ से कैंट थाने में मुख्य नियंता प्रो. गोपाल प्रसाद ने कैंट थाने में तहरीर दी।इसके आधार पर पंजीकृत छात्र गौतम यादव और पकड़े गए छात्र अमरपाल के खिलाफ केस दर्ज कर पुलिस ने अमरपाल को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया।
दरोगा के बेटे की जगह खुद दे रहा था सेमेस्टर परीक्षा
जानकारी के मुताबिक अमरपाल खजनी थाना क्षेत्र का रहने वाला है। वहीं गौतम यादव के पिता यूपी पुलिस में दरोगा हैं और वह मूल रूप से संतकबीर नगर जिले का है वर्तमान में गोरखपुर में बिछिया कॉलोनी, पीएसी कैंप में रहता है। यूनिवर्सिटी में चल रही परीक्षा में दरोगा के बेटे की जगह परीक्षा दे रहे उसके दोस्त अमरपाल को उसके चेहरे और प्रवेश पत्र पर लगे फोटो के अंतर ने पकड़वा दिया।
एडमिट कार्ड पर लगी फोटो से मिस मैच हो रहा था चेहरा
अमरपाल शनिवार को दोपहर 2:30 से 4 बजे तक बीए छठवें सेमेस्टर के पॉलिटिकल साइंस (पेपर कोड- POL 307) की परीक्षा में बैठा था। गोरखपुर विश्वविद्यालय के शिक्षा संकाय भवन में राजनीति शास्त्र की परीक्षा के दौरान कक्ष संख्या LH -1 में तैनात कक्ष निरीक्षक ने देखा कि एक परीक्षार्थी का चेहरा और प्रवेश पत्र पर लगी फोटो से मेल नहीं खा रहा। कक्ष निरीक्षक ने युवक से कहा कि तुम्हारा फोटो मैच नहीं कर रहा है। जब युवक से उसका डेट ऑफ बर्थ पूछा गया तो वह विवाद करने लगा। मामले को संदेहास्पद देख कक्ष निरीक्षक ने पुलिस बुलाई। पुलिस ने जब पूछताछ शुरू की तो उसने असलियत उजागर कर दिया।