scriptगोरखपुर में ज्वेलर्स की दुकान से 4.50 लाख की लूट, सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस बोली… | 4.50 lakh looted from a jeweler's shop in Gorakhpur, police investigating CCTV footage said… | Patrika News
गोरखपुर

गोरखपुर में ज्वेलर्स की दुकान से 4.50 लाख की लूट, सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस बोली…

गोरखपुर के खोराबार थाना क्षेत्र के जयपुर गांव के रहने वाले मनीष वर्मा मोतीराम अड्डा-कुसम्ही मार्ग पर किराए के मकान में आयुष ज्वैलर्स के नाम से ज्वेलरी की दुकान चलाते हैं। शनिवार को उनकी दुकान से 4.50 लाख लूट की सूचना मिली।

गोरखपुरApr 27, 2025 / 06:48 pm

anoop shukla

गोरखपुर जिले के झंगहा थानाक्षेत्र के सर्राफा की दुकान में बदमाशों ने असलहा सटाकर साढ़े चार लाख रूपये की लूटपाट का मामले सामना आया है। ज्वेलर्स का आरोप है कि कस्टमर बनकर आए दो बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया है। लूट की सूचना पर पहुंची झंगहा पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल की।
यह भी पढ़ें

शादी में पनीर न मिलने पर युवक ने मंडप में चढ़ाई मिनी बस, छह घायल

पुलिस की नजर में मामला संदिग्ध, सीसीटीवी फुटेज तलाश रही पुलिस

पुलिस को मामला संदिग्ध लग रहा है क्योंकि न तो ऐसी को वारदात सीसीटीवी में दिखाई, न ही अगल बगल के दुकानदारों को इसकी भनक लगी। जानकारी के मुताबिक, खोराबार थाना क्षेत्र के जयपुर निवासी मनीष वर्मा की झंगहा थाना क्षेत्र के मोतीराम अड्डा कुसम्ही मार्ग पर आयुष ज्वेलर्स नाम से दुकान है। मनीष ने पुलिस को बताया है कि अपराह्न करीब तीन छोटा भाई प्रिंस वर्मा दुकान पर बैठा था। उसी समय दो युवक ज्वेलरी खरीदने आए।

असलहा दिखाकर सोने का लॉकेट जेब में रख हुए फरार

दोनों युवकों ने चेन दिखाने के लिए कहा, बताया कि चेन नहीं है। इसके बाद लॉकेट दिखाने को कहा। प्रिंस ने 50 ग्राम से ज्यादा का लॉकेट दिखाया। इसकी कीमत करीब साढ़े चार लाख रुपये है। इसके बाद एक बदमाश लाकेट को अपनी जेब में रखने लगा। रुपये मांगने पर उसने असलहा निकाल कर कहा कि जान से मार दूंगा। इसके बाद दोनों पैदल भाग गए। बताया कि कुछ दूर जाकर एक खड़ी बाइक पर सवार होकर वे निकले। झंगहा पुलिस के मुताबिक, घटना अपराह्न तीन बजे के करीब की है। जबकि सूचना शाम पांच बजे के बाद दी गई है। कई जगहों पर सीसीटीवी कैमरे खंगालने पर कोई संदिग्ध नहीं दिखा है।

SP नॉर्थ, गोरखपुर

SP नॉर्थ जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि दुकानदार द्वारा बताए गए घटनास्थल की पुलिस ने जांच पड़ताल की है। अभी तक की जांच में घटना संदिग्ध लग रही है। फिलहाल जांच चल रही है। सराफा कारोबारी से तहरीर देने के लिए कहा गया है। तहरीर मिलते ही केस दर्ज कर लिया जाएगा।

Hindi News / Gorakhpur / गोरखपुर में ज्वेलर्स की दुकान से 4.50 लाख की लूट, सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस बोली…

ट्रेंडिंग वीडियो