scriptरंगे हाथ आपत्तिजनक हाल में पकड़े गए नाबालिग प्रेमी और युवती, पुलिसकर्मी पर लगाए गंभीर आरोप | Patrika News
गोरखपुर

रंगे हाथ आपत्तिजनक हाल में पकड़े गए नाबालिग प्रेमी और युवती, पुलिसकर्मी पर लगाए गंभीर आरोप

गोरखपुर के पिपराइच क्षेत्र का रहने वाला किशोर पिछले कई दिनों से गुलरिहा इलाके की युवती से मिलने रात में उसके घर जा रहा था। शुक्रवार रात जब किशोर युवती के घर में घुसा तो पड़ोसियों ने देख लिया। घरवालों और पड़ोसियों ने मिलकर जब कमरे की तलाशी ली तो किशोर और युवती आपत्तिजनक स्थिति में मिले।

गोरखपुरApr 27, 2025 / 03:24 pm

anoop shukla

गोरखपुर में अजब प्यार का मामला आया है, यहां नाबालिग प्रेमी अपनी प्रेमिका से मिलने आधी रात उसके घर में घुसा। आहट मिलते ही युवती के परिजनों ने दोनों को आपत्तिजनक हाल में पकड़ लिया। इसके बाद किशोर से युवती की मांग में सिंदूर भरवाकर शादी करा दी।
यह भी पढ़ें

नजाकत ने देवराज बन युवती को फंसाया, अश्लील वीडियो बनाई, अब धर्म परिवर्तन का बना रहा दबाव

थाने में पुलिसकर्मी पर अभद्रता करने का आरोप

युवती के परिजन दोनों को लेकर जब पिपराइच थाने पहुंचे तो आरोप है कि वहां उनके साथ ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी ने अभद्रता करते हुए भगा दिया और किशोर को लॉकअप में डाल दिया। परिजनों ने पुलिसकर्मी के नशे में होने का आरोप लगाया, शनिवार की सुबह जब परिजन थाने पहुंचे तब किशोर को छोड़ा गया।

नाबालिग से युवती की मांग में भरवाया गया सिंदूर

किशोर के थाने से छूटने के बाद दोनों परिवारों के बीच पंचायत हुई। इसमें शादी की सहमति बनी। दोनों की मंदिर में शादी कराई। लड़की को किशोर के साथ विदा कर दिया गया। इस मामले में परिजनों ने पुलिसकर्मी की जांच कराने की बात की है। पुलिस का कहना है कि मामला संज्ञान में है। परिजनों की सहमति से दोनों प्रेमी युगल की शादी दी गई है। जहां तक परिजनों से पुलिसकर्मी द्वारा की गई अभद्रता उसकी जांच कराई जा रही है।

SP सिटी, गोरखपुर

गोरखपुर के एसपी सिटी अभिनव त्यागी ने बताया कि घर में घुसे युवक को पकड़कर युवती के घरवाले थाने लेकर आए थे। दोनों पक्षों ने थाने में समझौता कर लिया। लड़की पक्ष कानूनी कार्रवाई नहीं करना चाहता था। पुलिस ने दोनों पक्षों की सहमति के आधार पर दोनों को परिजनों को सौंप दिया।

Hindi News / Gorakhpur / रंगे हाथ आपत्तिजनक हाल में पकड़े गए नाबालिग प्रेमी और युवती, पुलिसकर्मी पर लगाए गंभीर आरोप

ट्रेंडिंग वीडियो