scriptकहीं अधिकारियों के बीच की विभागीय रस्साकसी की शिकार तो नहीं हुईं महिला रिक्रूट्स…जांच में चौंकाने वाले खुलासे | Dissatisfaction among women recruits: Have the girls become victims of departmental tug of war among officers? | Patrika News
गोरखपुर

कहीं अधिकारियों के बीच की विभागीय रस्साकसी की शिकार तो नहीं हुईं महिला रिक्रूट्स…जांच में चौंकाने वाले खुलासे

पीएसी गोरखपुर 26वीं वाहिनी में बीते दिनों हुए महिला रिक्रूटों के हंगामे से खलबली मच गई थी, शासन से जब जांच शुरू हुई तो चौंकाने वाली जानकारियां मिल रही हैं।

गोरखपुरJul 28, 2025 / 10:25 pm

anoop shukla

Up news, gorakhpur news, cm yogi news

फोटो सोर्स: पत्रिका, महिला रिक्रूट्स का हंगामा…जांच जारी

गोरखपुर में महिला रिक्रूट्स के हंगामे के बाद अब PAC 26 वीं वाहिनी में तैनात अधिकारियों की जांच में नए नए खुलासे हो रहे हैं, हालत तो यह है कि अंदरखाने से जानकारी मिली कि विभाग के बजट से खरीदे गए मोबाइल फोन लौटाने में अधिकारी आनाकानी कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि उन्होंने सिर्फ सिमकार्ड लौटाया है। जब नए अफसर ने सख्ती दिखाई, तब जाकर पुराने अफसर ने मोबाइल फोन लौटाया वह भी दूसरा है।

संबंधित खबरें

पंद्रह लाख की खरीददारी भी सवालों के घेरे में

एक अन्य गड़ा मुर्दा भी उभर गया है, यहां विभागीय खरीद की जांच के दौरान तकरीबन 15 लाख रुपये की हुई खरीदारी सवालों के घेरे में आ गई। दस्तावेजों में जिन सामग्रियों की खरीद दिखाई गई, निरीक्षण के दौरान उसमें से कई नहीं पाए गए ऐसे में खरीद प्रक्रिया और भुगतान को लेकर गंभीर अनियमितताओं की आशंका जताई जा रही है, जिस पर उच्चाधिकारियों के काम खड़े हो गए हैं। यह भी आशंका जताई जा रही है कि आरटीसी में अव्यवस्था फैली थी। बुधवार को ट्रेनिंग में अव्यवस्था व अमानवीय व्यवहार का आरोप लगाकर महिला रिक्रूटों ने पीएसी परिसर में हंगामा किया था।

मामले की जांच DIG पीएसी को सौंपी गई

पुलिस मुख्यालय ने इस गंभीर मामले पर डीआईजी पीएसी अरुण कुमार श्रीवास्तव को जांच सौंपी है। जांच के दौरान जो सबसे गंभीर जानकारी जो मिली है वह है 15 लाख रुपये से अधिक की खरीदारी। आशंका जताई जा रही है कि बिना खरीदारी के या तो भुगतान कर दिया गया या सामान कहीं और है। सूत्रों का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद दोषी पर विभागीय कार्रवाई के साथ ही मुकदमा भी दर्ज कराया जा सकता है। पुलिस प्रशिक्षण केंद्र में महिला रिक्रूटों की जबरन प्रेग्नेंसी जांच का मामला भी तूल पकड़ चुका है। अब इस पूरे प्रकरण की जांच तेज हो गई है। पीटीएस के डीआईजी रोहन पी कनय को हटाया जा चुका है। ऐसी खबर है कि उनके विरुद्ध भी जांच बिठा दी गई है।

Hindi News / Gorakhpur / कहीं अधिकारियों के बीच की विभागीय रस्साकसी की शिकार तो नहीं हुईं महिला रिक्रूट्स…जांच में चौंकाने वाले खुलासे

ट्रेंडिंग वीडियो