scriptPublic Holidays August 2025: अगस्त माह में 9, 15, 16, 26 को सार्वजनिक अवकाश बंद रहेंगे स्कूल कॉलेज सरकारी दफ्तर | Patrika News
गोंडा

Public Holidays August 2025: अगस्त माह में 9, 15, 16, 26 को सार्वजनिक अवकाश बंद रहेंगे स्कूल कॉलेज सरकारी दफ्तर

Public Holidays August 2025: अगस्त महीने में छुट्टियों की भरमार है। इस महीने में कई पर्व और त्योहार पड़ रहे हैं। कुछ जिलों में स्थानीय पर्व होने के कारण अवकाश रहेगा। आइये जानते हैं। इस महीने में कुल कितने अवकाश मिलने वाले हैं।

गोंडाJul 31, 2025 / 11:49 am

Mahendra Tiwari

Public Holidays August 2025

Public Holidays August 2025

Public Holidays August 2025: अगस्त माह में रक्षाबंधन, स्वतंत्रता दिवस, जन्माष्टमी, हरितालिका तीज, जैसे कुछ महत्वपूर्ण त्यौहार और पर्व पड़ रहे हैं। अवकाश की इस लिस्ट में आपको लंबी छुट्टी प्लान करने का मौका मिलेगा। जिससे घूमने का प्लान बना सकते हैं।
Public Holidays August 2025: जुलाई महीने का आज अंतिम दिन है। कल से अगस्त माह की शुरुआत हो जाएगी। इस महीने की शुरुआत के साथ 3 अगस्त को रविवार पड़ रहा है। हालांकि यह आम अवकाश है। जबकि 9 जुलाई को रक्षाबंधन पड़ रहा है। जिसका इंतजार युवाओं से लेकर बुजुर्गों तक को रहता है। अगस्त 2025 की छुट्टियों की लिस्ट आ गई है। अगर अभी तक आपने अगस्त का कैलेंडर चेक नहीं किया है। तो अब कर लीजिए क्योंकि हम आपके लिए लाए हैं। इस महीने की सभी छुट्टियों की छुट्टियों की लिस्ट। 9 अगस्त को रक्षाबंधन पड़ रहा है। इस दिन शनिवार होगा। दूसरे दिन रविवार पड़ेगा। इस तरह देखा जाए तो दो दिनों की छुट्टी इस पर्व पर लगातार मिल जाएगी। 15 अगस्त आ रहा है। स्वतंत्रता दिवस के इस मौके पर स्कूल कॉलेज सरकारी कार्यालय पर विविध कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। इस दिन कक्षाएं नहीं चलती हैं। कार्यक्रम के बाद एक तरह से अवकाश ही रहता है। 16 अगस्त शनिवार को कृष्ण जन्माष्टमी पड़ रही है। इस दिन स्कूल कॉलेज में अवकाश रहेगा। जबकि 17 अगस्त को रविवार पड़ रहा है। इस तरह 15, 16 और 17 तीन छुट्टियां लगातार मिल जाएगी। 26 अगस्त को हरितालिका तीज पड़ रही है। इस दिन गोंडा जिले में स्थानीय अवकाश रहेगा।

इस वजह से होता स्थानीय अवकाश

गोंडा जिले के खरगूपुर क्षेत्र में पांडव कालीन एशिया का बिराटतम शिवलिंग पृथ्वी नाथ मंदिर है। हरितालिका तीज के अवसर पर यहां पर करीब 10 लाख से अधिक श्रद्धालु कर्नलगंज पवित्र सरयू नदी से जल भरकर नंगे पैर करीब 42 किलोमीटर की दूरी तय कर जलाभिषेक करते हैं। इसके लिए प्रशासन को बड़े पैमाने पर सुरक्षा के इंतजाम करने पड़ते हैं। यहां तक की करीब 72 घंटे के लिए रूट डायवर्जन भी किया जाता है। इस दिन यहां सार्वजनिक अवकाश रहता है। इसके अलावा अलग-अलग जिलों में स्थानीय पर्व के कारण अवकाश हो सकते हैं।

इमरजेंसी सेवाएं पूर्व की बात चलती रहेगी

गोंडा जिले की सीएमओ डॉक्टर रश्मि वर्मा ने बताया कि सार्वजनिक अवकाश के दिन कार्यालय बंद रहते हैं। लेकिन इमरजेंसी सेवाएं जिला अस्पताल सहित सभी स्वास्थ्य केन्द्रों पर पूर्व की भांति चलती रहेगी। 26 को हरितालिका तीज के अवसर पर स्वास्थ्य कर्मियों की ड्यूटी लगाई जाती है।

Hindi News / Gonda / Public Holidays August 2025: अगस्त माह में 9, 15, 16, 26 को सार्वजनिक अवकाश बंद रहेंगे स्कूल कॉलेज सरकारी दफ्तर

ट्रेंडिंग वीडियो