scriptपानी की बोतल बनी काल, मेरठ के दो व्यापारियों की गाजियाबाद-पलवल एक्सप्रेसवे पर दर्दनाक मौत | Patrika News
गाज़ियाबाद

पानी की बोतल बनी काल, मेरठ के दो व्यापारियों की गाजियाबाद-पलवल एक्सप्रेसवे पर दर्दनाक मौत

गाजियाबाद-पलवल कुंडली एक्सप्रेसवे पर एक पानी की बोतल में मेरठ के दो व्यापारियों की जान ले ली। बताया जाता है। कि दोनों व्यापारी मथुरा जा रहे थे।

गाज़ियाबादJul 29, 2025 / 04:36 pm

Mahendra Tiwari

Accident

दुर्घटना की सांकेतिक फोटो जेनरेट Ai

गाजियाबाद के केएमपी एक्सप्रेसवे पर एक दर्दनाक हादसे में मेरठ के दो व्यापारियों की जान चली गई। उनकी कार अनियंत्रित होकर एक ट्रॉला में जा घुसी। दुर्घटना की वजह कार में रखा पानी का बोतल बना है। जो ब्रेक पैडल के नीचे फंस गया था। जिससे ब्रेक नहीं लग पाई। इस दर्दनाक हादसे में दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई।
एक मामूली सी लापरवाही किस कदर जानलेवा साबित हो सकती है। इसका दर्दनाक उदाहरण गाजियाबाद के केएमपी एक्सप्रेसवे पर देखने को मिला। यहां एक चलती कार में रखी पानी की बोतल के वजह से दो जिंदगियां असमय खत्म हो गईं। हादसा इतना भयावह था कि कार ट्रॉला में पूरी तरह धंस गई। उसमें सवार दोनों व्यापारियों की मौके पर दर्दनाक ही मौत हो गई। मेरठ निवासी दो व्यापारी दोस्त अभिनव अग्रवाल और अमित अग्रवाल अपनी वैगनआर कार से मथुरा की ओर जा रहे थे। बताया गया कि जन्माष्टमी के पहले अमित पूजा-सामग्री की खरीदारी के लिए मथुरा जाना चाहता था। दोनों मित्र साथ निकले थे। लेकिन गाजियाबाद-पलवल कुंडली एक्सप्रेसवे पर उनकी कार एक खड़े ट्रॉला में पीछे से जा घुसी।

ब्रेक पैडल में फंसी पानी की बोतल, कार ट्राला में घुसी

जांच में सामने आया कि हादसे की सबसे बड़ी वजह कार के फर्श पर रखी एक पानी की बोतल बनी। यह बोतल चलते समय खिसक कर ड्राइवर के ब्रेक पैडल के नीचे फंस गई। जिससे ब्रेक नहीं लग पाया। कार की रफ्तार तेज थी। ब्रेक फेल होने के चलते टक्कर इतनी जबरदस्त हुई कि कार का अगला हिस्सा ट्रॉला में बुरी तरह घुस गया।

पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद दोनों शव परिजनों को सौंपा

पुलिस के अनुसार, दोनों की पहचान मेरठ के व्यापारियों के रूप में हुई है। अभिनव का मेरठ में बुक स्टोर है। और अमित धार्मिक सामग्री का कारोबार करता था। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है।

Hindi News / Ghaziabad / पानी की बोतल बनी काल, मेरठ के दो व्यापारियों की गाजियाबाद-पलवल एक्सप्रेसवे पर दर्दनाक मौत

ट्रेंडिंग वीडियो