पहले भी हो चुका है ऐसा मामला
बताया जा रहा है कि गाजियाबाद जिले के निवासी एक बीजेपी नेता की बेटी घर के पास ही ब्यूटी पार्लर चलाती है। जबकि आरोपी अकबर पास में जनसुविधा केंद्र चलाता है। परिजनों का आरोप है कि करीब दो महीने पहले भी युवक ने युवती को बहला-फुसलाकर ले जाने की कोशिश की थी, लेकिन तब स्थानीय लोगों की मदद से युवती को बरामद कर लिया गया था। हालांकि मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई थी। परिजनों का मानना है कि आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई न होने के चलते उसने दोबारा ऐसी हरकत करने की हिम्मत की।
चौकी के बाहर प्रदर्शन, आत्मदाह की चेतावनी
युवती के अचानक लापता होने की खबर फैलते ही बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी और हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता अभयखंड चौकी पर पहुंच गए। परिजनों और स्थानीय लोगों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए चौकी के बाहर धरना दे दिया। प्रदर्शनकारियों की मांग थी कि युवती को जल्द से जल्द बरामद किया जाए और आरोपी को गिरफ्तार किया जाए। स्थिति तनावपूर्ण होती देख पुलिस बल मौके पर पहुंचा और लोगों को समझाने की कोशिश की। परिजनों ने चेतावनी दी कि अगर जल्द ही उनकी बेटी को सुरक्षित नहीं लाया गया तो वे मुख्यमंत्री से शिकायत करने के साथ आत्मदाह करने के लिए मजबूर होंगे।
पुलिस कर रही तलाश, मामला दर्ज
पुलिस ने युवती के लापता होने की सूचना के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है और छानबीन शुरू कर दी है। क्षेत्राधिकारी का कहना है कि पूरे मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और जल्द ही युवती को बरामद कर लिया जाएगा। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और आरोपी युवक की तलाश में संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है। फिलहाल पूरे इलाके में इस घटना को लेकर तनाव का माहौल बना हुआ है। पुलिस ने शांति बनाए रखने की अपील की है और लोगों को भरोसा दिलाया है कि कानून के मुताबिक सख्त कार्रवाई की जाएगी।
दो महीने पहले भी हुआ था बवाल
दरअसल, गाजियाबाद के इंदिरापुरम कॉलोनी निवासी एक बीजेपी नेता की बेटी ब्यूटी पार्लर संचालिका है। वह घर से थोड़ी दूर पर ब्यूटी पार्लर चलाती है। उसके ब्यूटी पार्लर के बगल में अकबर नाम के मुस्लिम युवक का जनसेवा केंद्र है। परिजनों का कहना है कि मई में अकबर ने उनकी बेटी को अपने घर में बंधक बना लिया था। इसकी सूचना पर जब बीजेपी कार्यकर्ता और उसकी पत्नी अकबर के घर पहुंचे तो उनके परिवार वालों ने उनके साथ मारपीट की और गले की चेन-नाक की लौंग छीन ली। इसपर हिन्दू संगठनों ने बवाल कर दिया। नारेबाजी और हंगामे के बीच कुछ लोगों ने अकबर के जनसेवा केंद्र में तोड़फोड़ भी की।
पुलिस ने युवती को बरामद कर युवक को भेजा जेल
इसकी सूचना पर सहायक पुलिस आयुक्त इंदिरापुरम अभिषेक श्रीवास्तव मौके पर पहुंचे। उन्होंने युवती के परिजनों को कार्रवाई का आश्वासन देकर शांत कराया और युवती को सकुशल बरामद करके परिजनों के हवाले कर दिया। इसके बाद परिजनों ने थाने में अकबर के खिलाफ तहरीर दे दी। पुलिस ने अकबर का शांतिभंग में चालान कर दिया। अब एक बार फिर बुधवार सुबह-सुबह युवती अपने घर से फरार हो गई। इसकी जानकारी होते ही परिजनों में हड़कंप मच गया। परिजनों ने अन्य लोगों के साथ चौकी पर पहुंचकर लव जेहाद का आरोप लगाया और हंगामा कर दिया। इस दौरान तमाम हिन्दू संगठन भी मौके पर पहुंच गए।