CG News: तीसरा सोमवार है जब स्कूल में अवकाश घोषित..
स्कूल प्राचार्य ने सफाई दी कि गांव में वर्षों से सावन के सोमवार को अवकाश दिया जाता रहा है, यह परंपरा है। इस बार चौथे सोमवार भी आ रही है। उस दिन भी स्कूल बंद रहेगा। यह लगातार तीसरा सोमवार है जब विद्यालय स्वत: अवकाश पर रहे, जिससे पढ़ाई प्रभावित हो रही है और नियमानुसार संचालन पर भी सवाल उठ रहे हैं।
जिम्मेदारी कौन लेगा?
छुट्टी की जानकारी मिलते ही बच्चे किताबों की जगह पूजा की तैयारियों में लग गए। कोई नदी से स्नान कर रहा था तो कुछ बच्चे जंगल में बेल-पत्र तोड़ते दिखे। खुले मैदान, झाड़ियों और नदी किनारे बच्चों की यह आवाजाही किसी अनहोनी की आशंका को जन्म देती है। सवाल उठता है कि यदि शाला समय में कोई दुर्घटना हो जाए, तो उसकी जिम्मेदारी कौन लेगा। ब्लॉक शिक्षा अधिकारी किशुन मतावले ने मामले को गंभीर मानते हुए कहा कि बिना अनुमति स्कूल बंद करना नियम के विरुद्ध है। संबंधित स्कूल प्रबंधन को नोटिस जारी किया जाएगा और जवाब मांगा जाएगा। यह घटना शिक्षा व्यवस्था में अनुशासन और जवाबदेही की अहमियत को फिर से रेखांकित करती है।