scriptCG News: बिना आदेश के अवकाश की घोषणा, स्कूल के बंद होने से मची खलबली, जारी हुआ नोटिस | CG News: Declaration of holiday without order in gariaband district | Patrika News
गरियाबंद

CG News: बिना आदेश के अवकाश की घोषणा, स्कूल के बंद होने से मची खलबली, जारी हुआ नोटिस

CG News: सरकारी स्कूल में सावन सोमवार को लेकर अवकाश घोषित कर दिया। यह बीते तीन सोमवार से चल रहा था, वहीं अब मामले का खुलासा होने पर नोटिस जारी हुआ है…

गरियाबंदJul 29, 2025 / 04:18 pm

चंदू निर्मलकर

CG News, School holiday

स्कूल के बच्चे सोमवार को बेल पत्र तोड़ते हुए मिले ( Photo – Patrika )

CG News: गरियाबंद जिले के छुरा विकासखंड में अजीबोगरीब मामला सामने आया है। दरअसल पीपरछेड़ी के शासकीय स्कूल में बिना किसी आदेश के अवकाश घोषित कर दिया। (CG News) मामले का खुलासा होने पर नोटिस जारी हुआ है। बता दें कि सोमवार को दोपहर बाद जब कुछ अभिभावक स्कूल पहुंचे, तो वहां सन्नाटा पसरा था और ताले लटके हुए मिले। बताया गया कि गांव के प्राइमरी, मिडिल और हाईस्कूल सभी में सावन सोमवारी के उपलक्ष्य में एक साथ अवकाश घोषित कर दिया गया था। जबकि यह छुट्टी शासकीय कैलेंडर में शामिल नहीं है।

CG News: तीसरा सोमवार है जब स्कूल में अवकाश घोषित..

स्कूल प्राचार्य ने सफाई दी कि गांव में वर्षों से सावन के सोमवार को अवकाश दिया जाता रहा है, यह परंपरा है। इस बार चौथे सोमवार भी आ रही है। उस दिन भी स्कूल बंद रहेगा। यह लगातार तीसरा सोमवार है जब विद्यालय स्वत: अवकाश पर रहे, जिससे पढ़ाई प्रभावित हो रही है और नियमानुसार संचालन पर भी सवाल उठ रहे हैं।

जिम्मेदारी कौन लेगा?

छुट्टी की जानकारी मिलते ही बच्चे किताबों की जगह पूजा की तैयारियों में लग गए। कोई नदी से स्नान कर रहा था तो कुछ बच्चे जंगल में बेल-पत्र तोड़ते दिखे। खुले मैदान, झाड़ियों और नदी किनारे बच्चों की यह आवाजाही किसी अनहोनी की आशंका को जन्म देती है। सवाल उठता है कि यदि शाला समय में कोई दुर्घटना हो जाए, तो उसकी जिम्मेदारी कौन लेगा।
ब्लॉक शिक्षा अधिकारी किशुन मतावले ने मामले को गंभीर मानते हुए कहा कि बिना अनुमति स्कूल बंद करना नियम के विरुद्ध है। संबंधित स्कूल प्रबंधन को नोटिस जारी किया जाएगा और जवाब मांगा जाएगा। यह घटना शिक्षा व्यवस्था में अनुशासन और जवाबदेही की अहमियत को फिर से रेखांकित करती है।

Hindi News / Gariaband / CG News: बिना आदेश के अवकाश की घोषणा, स्कूल के बंद होने से मची खलबली, जारी हुआ नोटिस

ट्रेंडिंग वीडियो