ये सभी दीदियों समूह से लोन लेकर ईट निर्माण कार्य, सेंट्रिंग प्लेट जैसे आजीविका गतिविधि प्रारंभ कर वह खुद से आर्थिक रूप से मजबूत बन रही, वहीं दूसरी महिलाओं को भी रोजगार से जोड़कर उन्हें आत्मनिर्भर बना रही है। स्व-सहायता समूह की दीदियां वर्तमान में ग्रामीण प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत सेंटरिंग प्लेट की सप्लाई कर रही है। छग राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन ‘बिहान’ अंतर्गत स्व-सहायता समूहों से जुड़ी दीदियां अन्य ग्रामीण महिलाओं के लिए एक मिसाल बनकर उभर रही हैं।
ये दीदियां पहले ग्राम में मजदूरी का कार्य करती थीं, उनके पति मिस्त्री के रूप में कार्य करते थे, जिससे उन्हें लगभग 7-8 हजार रुपए मासिक आमदनी होती थी।
दीदियां समूह के माध्यम से लोन लेकर नया आजीविका करने और अपनी आमदनी को बढ़ाने की योजना बना कर ईट निर्माण से लेकर सेंट्रिंग प्लेट सप्लाई एवं भवन निर्माण कार्य हेतु आवश्यक सामग्री भी सप्लाई कर रही हैं। इस कार्य में समूह की दीदियों द्वारा अब तक बहुत से आवास निर्माण में ईट, सेंटरिंग प्लेट व अन्य सामग्रियां उपलब्ध करा कर लाखों रुपए की आमदनी अर्जित कर चुकी हैं।
CG News: समूह की दीदियों द्वारा ईट निर्माण, सेंटरिंग प्लेट व अन्य सामग्रियां प्रदाय कर औसत वार्षिक आय 3 लाख रुपए से अधिक आय अर्जित कर रहे हैं। इन दीदियों द्वारा ईट, सेंटरिंग प्लेट की मांग अपने ग्राम के साथ-साथ आसपास के अन्य ग्रामों में प्रधानमंत्री आवास व निजी निर्माण कार्यों के लिए सेंटरिंग प्लेट उपलब्ध कराया जा रहा है। समूह की ये दीदियां अपने साथ-साथ अन्य ग्रामीण महिलाओं को भी इस कार्य के लिए प्रेरित कर रही है।