scriptPM Awas योजना को गति दे रहीं ‘बिहान’ की दीदियां, सेंटरिंग प्लेट सप्लाई की संभाली कमान | CG News: sisters of self-help group took charge of supply of centering plates | Patrika News
गरियाबंद

PM Awas योजना को गति दे रहीं ‘बिहान’ की दीदियां, सेंटरिंग प्लेट सप्लाई की संभाली कमान

CG News: दीदियां समूह के माध्यम से ईट निर्माण से लेकर सेंट्रिंग प्लेट सप्लाई एवं भवन निर्माण कार्य हेतु आवश्यक सामग्री भी सप्लाई कर रही हैं।

गरियाबंदJul 29, 2025 / 09:46 am

Laxmi Vishwakarma

बिहान योजना से जुड़कर महिलाएं बनी सशक्त (Photo source- Patrika)

बिहान योजना से जुड़कर महिलाएं बनी सशक्त (Photo source- Patrika)

CG News: गरियाबंद जिले के आदिवासी विकासखण्ड मैनपुर के ग्राम जिडार निवासी देवली नेताम अन्य महिलाओं के लिए मिसाल बनी है। विकासखण्ड छुरा अंतर्गत ही ग्राम खरखरा की सतबाई, रानीपरतेवा की झनेशवरी साहू, जय मां संतोषी समूह एवं ग्राम मातरबाहरा की जागेश्वरी नेताम, सती स्व-सहायता समूह विकासखण्ड मैनपुर अंतर्गत दबनई निवासी कौशिल्या, ग्राम जाडापदर निवासी रामेश्वरी विश्वकर्मा द्वारा सेंट्रिंग प्लेट का कार्य प्रारंभ कर वह लाखों रुपए कमा रहीं है।
ये सभी दीदियों समूह से लोन लेकर ईट निर्माण कार्य, सेंट्रिंग प्लेट जैसे आजीविका गतिविधि प्रारंभ कर वह खुद से आर्थिक रूप से मजबूत बन रही, वहीं दूसरी महिलाओं को भी रोजगार से जोड़कर उन्हें आत्मनिर्भर बना रही है। स्व-सहायता समूह की दीदियां वर्तमान में ग्रामीण प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत सेंटरिंग प्लेट की सप्लाई कर रही है। छग राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन ‘बिहान’ अंतर्गत स्व-सहायता समूहों से जुड़ी दीदियां अन्य ग्रामीण महिलाओं के लिए एक मिसाल बनकर उभर रही हैं।
ये दीदियां पहले ग्राम में मजदूरी का कार्य करती थीं, उनके पति मिस्त्री के रूप में कार्य करते थे, जिससे उन्हें लगभग 7-8 हजार रुपए मासिक आमदनी होती थी। दीदियां समूह के माध्यम से लोन लेकर नया आजीविका करने और अपनी आमदनी को बढ़ाने की योजना बना कर ईट निर्माण से लेकर सेंट्रिंग प्लेट सप्लाई एवं भवन निर्माण कार्य हेतु आवश्यक सामग्री भी सप्लाई कर रही हैं। इस कार्य में समूह की दीदियों द्वारा अब तक बहुत से आवास निर्माण में ईट, सेंटरिंग प्लेट व अन्य सामग्रियां उपलब्ध करा कर लाखों रुपए की आमदनी अर्जित कर चुकी हैं।
CG News: समूह की दीदियों द्वारा ईट निर्माण, सेंटरिंग प्लेट व अन्य सामग्रियां प्रदाय कर औसत वार्षिक आय 3 लाख रुपए से अधिक आय अर्जित कर रहे हैं। इन दीदियों द्वारा ईट, सेंटरिंग प्लेट की मांग अपने ग्राम के साथ-साथ आसपास के अन्य ग्रामों में प्रधानमंत्री आवास व निजी निर्माण कार्यों के लिए सेंटरिंग प्लेट उपलब्ध कराया जा रहा है। समूह की ये दीदियां अपने साथ-साथ अन्य ग्रामीण महिलाओं को भी इस कार्य के लिए प्रेरित कर रही है।

Hindi News / Gariaband / PM Awas योजना को गति दे रहीं ‘बिहान’ की दीदियां, सेंटरिंग प्लेट सप्लाई की संभाली कमान

ट्रेंडिंग वीडियो