इस टक्कर में वाहन में सवार पांच में से तीन यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि दो को मामूली चोटें आईं है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सभी श्रद्धालु उड़ीसा से गरियाबंद के प्रसिद्ध भूतेश्वरनाथ मंदिर बोल बम यात्रा पर जा रहे थे। दबनई के समीप जोगी मोड़ पर अचानक मोड़ में चालक का संतुलन बिगड़ गया और तेज गति के कारण गाड़ी पेड़ से जा भिड़ी।
हादसे में एक व्यक्ति के सिर व आंख के पास गंभीर चोट आई है, वहीं दूसरे की कमर में गंभीर चोट और तीसरे यात्री का दाहिना पैर पूरी तरह टूट गया है। मौके पर पहुंचे मैनपुर पुलिस ने घायलों को मैनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद तीनों गंभीर घायलों को जिला अस्पताल
गरियाबंद रेफर कर दिया गया।
Accident News: घटना की जानकारी मिलते ही मैनपुर थाना प्रभारी शिवशंकर हुर्रा व अन्य पुलिस कर्मी तत्काल मौके पर पहुंचे और दुर्घटनाग्रस्त वाहन से निकलकर मैनपुर अस्पताल लाए। सड़क के किनारे वाहन हटवाया गया। हादसे के बाद स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है, साथ ही मोड़ पर सुरक्षा संकेतक व बैरिकेडिंग की मांग फिर से उठने लगी है। फिलहाल घायलों का इलाज गरियाबंद जिला अस्पताल में जारी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।