प्रशासनिक अमला, खनिज विभाग, पुलिस, पर्यावरण विभाग और राजस्व विभाग पूरी तरह नदारद है। ग्रामीणों का आरोप है कि यह सब ऊपरी संरक्षण के बिना संभव नहीं है। विधायक, सांसद और नगरीय निकाय प्रतिनिधि भी इस पर चुप्पी साधे हैं।
सड़क पर ही रेत का ढेर, बढ़ा हादसे का खतरा
नवापारा-राजिम. एनएच 130सी कुर्रा से महानदी पुल मार्ग पर इन दिनों रेत से भरी हाइवा का बिना तिरपाल ढंकेपरिवहन राहगीरों के लिए मुसीबत बन गया है। इन वाहनों से रास्ते में जगह-जगह रेत जमा हो रही है। इससे लोगों को चलने में दिक्कत हो रही है।
हादसों का खतरा बढ़ गया है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि चलते ट्रकों से गिरती रेत की वजह से धूल उड़ रही है। इससे आंखों में जलन और सांस लेने में परेशानी हो रही है। सबसे ज्यादा परेशानी दुपहिया वाहन चालकों को हो रही है। सड़क पर रेत की परत फिसलन का कारण बन रही है। इससे इलाके में कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है।