MP Teacher Bharti: ये होनी चाहिए योग्यता
इस भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास 12वीं पास का सर्टिफिकेट होना चाहिए। जिसमें न्यूनतम 50% अंक होना जरुरी है। साथ ही किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से 2 साल का (D.El.Ed) या 4 वर्ष का बैचलर इन एलिमेंट्री एजुकेशन (B.El.Ed) किया होना चाहिए। इसके अलावा, अभ्यर्थी का एमपी टीईटी (MP TET) पास होना भी जरूरी है। बीएड डिग्री वाले उम्मीदवार इस भर्ती के लिए योग्य नहीं हैं।
MP Teacher Vacancy: उम्र सीमा और आवेदन शुल्क
आयु सीमा की बात करें तो आवेदकों की आयु 1 जनवरी 2025 को 21 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। महिला उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट मिलेगी। वहीं, आरक्षित वर्गों को सरकारी नियमों के अनुसार अतिरिक्त छूट दी जाएगी। वहीं आवेदन शुल्क की बात करें तो सामान्य वर्ग के लिए 500 रुपया तय किया गया है। साथ ही मध्य प्रदेश के एससी, एसटी, ओबीसी, और दिव्यांग उम्मीदवारों को 250 रुपया देना होगा।
चयन प्रक्रिया और परीक्षा तारीख
उम्मीदवारों का चयन केवल लिखित परीक्षा के माध्यम से की जाएगी। नियुक्ति के बाद उम्मीदवारों को 25,300 रूपये प्रतिमाह सैलरी दी जाएगी। साथ ही अन्य सरकारी भत्ते भी दिए जाएंगे। पहले जारी नोटिफिकेशन के अनुसार परीक्षा 31 अगस्त 2025 को होनी थी, लेकिन आवेदन की समय सीमा बढ़ने के कारण परीक्षा की तारीख में भी बदलाव हो सकता है।