scriptMP Teacher Vacancy: 13000 टीचर भर्ती में आवेदन की अंतिम तारीख आगे बढ़ी, जानें डिटेल्स | MP Teacher Vacancy Last date for application in 13000 teacher recruitment extended MP Teacher Bharti | Patrika News
शिक्षा

MP Teacher Vacancy: 13000 टीचर भर्ती में आवेदन की अंतिम तारीख आगे बढ़ी, जानें डिटेल्स

MP Teacher Bharti: आयु सीमा की बात करें तो आवेदकों की आयु 1 जनवरी 2025 को 21 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। महिला उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट मिलेगी।

भोपालAug 02, 2025 / 03:59 pm

Anurag Animesh

MP Teacher Vacancy

MP Teacher Vacancy (Image-Freepik)

MP Teacher Vacancy: मध्य प्रदेश में प्राथमिक शिक्षक भर्ती को लेकर अहम अपडेट सामने आ गया है। प्राथमिक शिक्षक भर्ती के 13,000 से अधिक पदों पर चल रही भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तारीख आगे बढ़ा दी गई है। अब इच्छुक अभ्यर्थी 25 अगस्त 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन फॉर्म में सुधार करने की अंतिम तिथि 26 अगस्त 2025 तय की गई है। आवेदन प्रक्रिया मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल (MPESB) की आधिकारिक वेबसाइट esb.mp.gov.in के माध्यम से की जा सकती है।

MP Teacher Bharti: ये होनी चाहिए योग्यता

इस भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास 12वीं पास का सर्टिफिकेट होना चाहिए। जिसमें न्यूनतम 50% अंक होना जरुरी है। साथ ही किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से 2 साल का (D.El.Ed) या 4 वर्ष का बैचलर इन एलिमेंट्री एजुकेशन (B.El.Ed) किया होना चाहिए। इसके अलावा, अभ्यर्थी का एमपी टीईटी (MP TET) पास होना भी जरूरी है। बीएड डिग्री वाले उम्मीदवार इस भर्ती के लिए योग्य नहीं हैं।

MP Teacher Vacancy: उम्र सीमा और आवेदन शुल्क

आयु सीमा की बात करें तो आवेदकों की आयु 1 जनवरी 2025 को 21 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। महिला उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट मिलेगी। वहीं, आरक्षित वर्गों को सरकारी नियमों के अनुसार अतिरिक्त छूट दी जाएगी। वहीं आवेदन शुल्क की बात करें तो सामान्य वर्ग के लिए 500 रुपया तय किया गया है। साथ ही मध्य प्रदेश के एससी, एसटी, ओबीसी, और दिव्यांग उम्मीदवारों को 250 रुपया देना होगा।

चयन प्रक्रिया और परीक्षा तारीख

उम्मीदवारों का चयन केवल लिखित परीक्षा के माध्यम से की जाएगी। नियुक्ति के बाद उम्मीदवारों को 25,300 रूपये प्रतिमाह सैलरी दी जाएगी। साथ ही अन्य सरकारी भत्ते भी दिए जाएंगे। पहले जारी नोटिफिकेशन के अनुसार परीक्षा 31 अगस्त 2025 को होनी थी, लेकिन आवेदन की समय सीमा बढ़ने के कारण परीक्षा की तारीख में भी बदलाव हो सकता है।

Hindi News / Education News / MP Teacher Vacancy: 13000 टीचर भर्ती में आवेदन की अंतिम तारीख आगे बढ़ी, जानें डिटेल्स

ट्रेंडिंग वीडियो