scriptCISF Recruitment 2025: सीआईएसएफ में 5 सालों में 70 हजार जवानों की होगी भर्ती, जानें डिटेल्स | CISF Recruitment 2025 70 thousand soldiers will be recruited in CISF in 5 years CISF Recruitment | Patrika News
शिक्षा

CISF Recruitment 2025: सीआईएसएफ में 5 सालों में 70 हजार जवानों की होगी भर्ती, जानें डिटेल्स

CISF Recruitment: इस 70 हजार भर्तियों को एक साथ नहीं किया जाएगा। बल्कि इसे 5 सालों में नियुक्ति दी जाएगी। हर वर्षऔसतन 14 हजार भर्तियां करनेकी योजना है।

भारतAug 04, 2025 / 09:58 am

Anurag Animesh

CISF Recruitment 2025

CISF Recruitment 2025(AI Generated Image-Gemini)

CISF Recruitment 2025: सीआईएसएफ की नौकरी में लगे युवाओं के लिए बढ़िया खबर सामने आई है। देश में जरुएरात को देखते हुए सीआईएसएफ में 70 हजार जवानों की भर्ती की जाएगी। केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) में आने वाले 5 सालों में इन सभी नियुक्तियों को अंतिम रूप दिया जाएगा। यह खबर युवाओं के लिए बहुत अच्छी साबित होगी। जिससे उन्हें रोजगार के अवसर मिलेंगे। देश की गृह मंत्रालय ने केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के कर्मियों की संख्या को बढ़ाने का फैसला किया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अभी इसकी संख्या 1.62 लाख है। इसे बढ़ाकर 2.20 लाख करने मंजूरी दे दी गई है।

CISF Recruitment 2025: 5 सालों में होगी ये भर्तियां


इस 70 हजार भर्तियों को एक साथ नहीं किया जाएगा। बल्कि इसे 5 सालों में नियुक्ति दी जाएगी। हर वर्षऔसतन 14 हजार भर्तियां करनेकी योजना है। छत्तीसगढ़ जैसे राज्य में नक्सलवाद में कमी देखी गई है। जिससे नए भर्तियों और सेना के औद्योगिक केंद्र बनने की उम्मीद है। साथ ही छत्तीसगढ़ में माओवादी गतिविधियों को भी 2026 तक खत्म करने का लक्ष्य रखा गया है। जिसके लिए CISF की जरुरत है।

CISF Recruitment: पिछले साल इतने सीआईएसएफ की हुई भर्ती


CISF ने पिछले साल यानी 2024 में 13,230 भर्तियां की थी। उसके बाद भी भर्तियां निकाली गई। इस साल 2025 में सीआईएसएफ के 24,098 पदों के लिए चयन प्रक्रिया चल रही है। साथ ही अलग-अलग कोटे से भी भर्तियां की जा रही है। अब हर साल 4 हजार भर्ती की योजना सरकार बना रही है। पांच सालों तक इसे किया जाना है। इसमें भर्ती में महिलाओं की भी भागीदारी रहने वाली है। इन भर्तियों को अलग-अलग विभागों में तैनाती दी जाएगी।

Hindi News / Education News / CISF Recruitment 2025: सीआईएसएफ में 5 सालों में 70 हजार जवानों की होगी भर्ती, जानें डिटेल्स

ट्रेंडिंग वीडियो