कार्यक्रम के द्वितीय सत्र में महिला प्रकोष्ठ, राजस्थान राज्य महिला नीति 2021, एनएसएस, भारत विकास परिषद के संयुक्त तत्वावधान में व्याख्यान एवं स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इस सत्र के मुख्य वक्ता मनोहर लाल यादव (एडवोकेट) रहे। उन्होंने संस्कार विषय पर व्याख्यान दिया। स्वास्थ्य जांच शिविर में महाविद्यालय की छात्राओं का स्वास्थ्य का परीक्षण किया गया जिसमें छात्राओं ने बढ़चढ़ कर भाग लिया।
भारत विकास परिषद की अध्यक्ष पद्मा गोयल एवं उनकी कार्यकारिणी का स्वागत डॉ. आंचल मीना ने किया। मंच संचालन मोनिका मीना की ओर से किया गया। कार्यक्रम में अध्यक्षीय उद्बोधन में डॉ. केएल मीना ने छात्राओं को अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर अंत में महिला प्रकोष्ठ संयोजक डॉ रजनी मीना ने सभी को धन्यवाद महाविद्यालय के संकाय सदस्य एवं अधिक संख्या में छात्राएं उपस्थित रही।