लाल प्याज की खेती के लिए अगस्त माह का पहला पखवाड़ा सही समय माना जाता है और किसान बुवाई कर देता है। जिसे लेकर खेतों में अब ट्रैक्टर सरपट दौड़ रहे हैं। जहां किसान खेतों में आले-गीले में ही जल्दी से जल्दी प्याज की बुवाई करने के लिए खेतों को तैयार कर लाल प्याज की खेती के लिए कण का रोपण कार्य कर रहे हैं।
जिससे कि प्याज की फसल सही समय पर तैयार हो जाए और बाजार में प्याज की फसल का अच्छा भाव मिल सके। क्षेत्र के किसान शिव दयाल मीणा, राकेश मीणा व बिजेंद्र यादव ने बताया कि लाल प्याज की खेती की बुवाई के लिए कण का रोपण कार्य शुरू कर दिया है। इससे पहले खेतों को ट्रैक्टर से जुताई कर तैयार कर लिए गए थे।