प्रारंभिक जानकारी के अनुसार आग अस्पताल के एसी यूनिट में शॉर्ट सर्किट से लगी। धुआं उठता देख अस्पताल स्टाफ ने तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी। समय रहते आग पर नियंत्रण पा लेने से बड़ा हादसा टल गया। गनीमत रही कि आग लगने की इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है, हालांकि एसी यूनिट और आसपास के हिस्से को नुकसान पहुंचा है।