scriptVIDEO: बजट घोषणाओं और फ्लैगशिप योजनाओं की समीक्षा बैठक में कलेक्टर ने दिए सख्त निर्देश | Patrika News
अलवर

VIDEO: बजट घोषणाओं और फ्लैगशिप योजनाओं की समीक्षा बैठक में कलेक्टर ने दिए सख्त निर्देश

अलवर जिला कलेक्टर डॉ. आर्तिका शुक्ला ने बजट घोषणाओं, फ्लैगशिप योजनाओं और राजस्थान सम्पर्क पोर्टल से जुड़ी जन शिकायतों की प्रगति की समीक्षा करते हुए जिला स्तरीय अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं।

अलवरAug 06, 2025 / 03:32 pm

Rajendra Banjara

अलवर जिला कलेक्टर डॉ. आर्तिका शुक्ला ने बजट घोषणाओं, फ्लैगशिप योजनाओं और राजस्थान सम्पर्क पोर्टल से जुड़ी जन शिकायतों की प्रगति की समीक्षा करते हुए जिला स्तरीय अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि सभी योजनाओं और कार्यों का निष्पादन गुणवत्ता के साथ निर्धारित समय-सीमा में होना चाहिए।

कलेक्टर ने स्पष्ट किया कि विकास कार्यों और जनकल्याण से जुड़ी योजनाओं में किसी प्रकार की लापरवाही या ढिलाई सहन नहीं की जाएगी और दोषी अधिकारियों पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वे योजनाओं की जमीनी प्रगति सुनिश्चित करें और जनता को इनका वास्तविक लाभ समय पर मिले।
राजस्थान सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज शिकायतों के त्वरित समाधान पर भी विशेष बल दिया गया। कलेक्टर ने निर्देश दिए कि सभी लंबित प्रकरणों का शीघ्र निस्तारण करें और शिकायतों का समाधान जनता की संतुष्टि के अनुसार पारदर्शी तरीके से किया जाए। इस अवसर पर विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे और उन्होंने अपने-अपने विभागों की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की। कलेक्टर ने विभागवार समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।

Hindi News / Alwar / VIDEO: बजट घोषणाओं और फ्लैगशिप योजनाओं की समीक्षा बैठक में कलेक्टर ने दिए सख्त निर्देश

ट्रेंडिंग वीडियो