scriptUP Board ने बदला टीसी अपलोड करने का नियम, ग्रामीण स्कूलों को मिलेगी राहत | UP Board News TC Upload Rule Changed for Class 9 and 11 Admissions | Patrika News
शिक्षा

UP Board ने बदला टीसी अपलोड करने का नियम, ग्रामीण स्कूलों को मिलेगी राहत

UP Board ने कक्षा 9 और 11 में एडमिशन के लिए TC अपलोड नियम में बदलाव किया है। अब सिर्फ दूसरे स्कूल से आए छात्रों की TC अपलोड करना अनिवार्य होगा, जानें क्या है नया नियम।

लखनऊAug 05, 2025 / 06:35 pm

Rahul Yadav

UP Board News

UP Board News (Image: Gemini)

UP Board News: यूपी बोर्ड यानि उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने कक्षा 9वीं और 11वीं के छात्रों के लिए स्थानांतरण प्रमाण पत्र (TC) अपलोड करने से जुड़े नियम में बदलाव किया है। अब स्कूलों को केवल उन्हीं छात्रों की TC वेबसाइट पर अपलोड करनी होगी जो किसी अन्य विद्यालय से स्थानांतरित होकर आए हैं। इस बदलाव से ग्रामीण क्षेत्रों के स्कूलों को बड़ी राहत मिलेगी जिन्हें अब हर छात्र की टीसी अपलोड करने की जरूरत नहीं होगी।

पुराने नियम में थी दिक्कतें

पुराने नियम के हिसाब से सभी छात्रों की टीसी वेबसाइट पर अपलोड करना जरूरी था चाहे वे पहले से स्कूल में पढ़ रहे हों या नए एडमिशन के साथ आए हों। इससे खासकर ग्रामीण क्षेत्रों के स्कूलों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा था जहां इंटरनेट की सीमित सुविधा और साइबर कैफे पर निर्भरता होती है।

बोर्ड ने माना प्रधानाचार्यों का सुझाव

यूपी बोर्ड के सचिव भगवती सिंह ने बताया कि कई स्कूलों के प्रधानाचार्यों ने टीसी अपलोड करने में आ रही दिक्कतों को बोर्ड के सामने रखा। उनका कहना था कि जो छात्र पहले से स्कूल में पढ़ रहे हैं उनकी टीसी अपलोड करना न तो जरूरी है और न ही व्यावहारिक है। बोर्ड ने इस पर विचार कर नियम में बदलाव किया और केवल बाहरी छात्रों के लिए टीसी अपलोड करना अनिवार्य किया है।

फर्जी एडमिशन रोकने के लिए बना था नियम

बोर्ड के मुताबिक, टीसी अपलोड करने का नियम इसलिए बनाया गया था ताकि फर्जी छात्र एडमिशन न ले सकें। अब नियम में थोड़ी ढील दी गई है लेकिन दूसरे स्कूल से आए छात्रों के लिए यह नियम अभी भी जरूरी रहेगा।

Hindi News / Education News / UP Board ने बदला टीसी अपलोड करने का नियम, ग्रामीण स्कूलों को मिलेगी राहत

ट्रेंडिंग वीडियो