scriptJobs: ड्रग इंस्पेक्टर के पद पर निकली भर्ती, बिना परीक्षा होगा सिलेक्शन, 1 लाख से ज्यादा तक मिलेगी सैलरी | Jobs Recruitment for the post of Drug Inspector in maharashtra selection without examination salary will more than 1 lakh | Patrika News
शिक्षा

Jobs: ड्रग इंस्पेक्टर के पद पर निकली भर्ती, बिना परीक्षा होगा सिलेक्शन, 1 लाख से ज्यादा तक मिलेगी सैलरी

इस पद के लिए शैक्षणिक योग्यता की बात करें तो उम्मीदवारों के पास फार्मेसी या फार्मास्युटिकल साइंस में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए या क्लिनिकल फार्माकोलॉजी…

भारतAug 03, 2025 / 02:47 pm

Anurag Animesh

Drug Inspector Recruitment

Drug Inspector Recruitment(Symbolic Image-Freepik)

Drug Inspector Recruitment: सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए एक बढ़िया मौका सामने आया है। महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग (MPSC) ने ड्रग इंस्पेक्टर के कुल 109 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। इस भर्ती के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट mpsc.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 21 अगस्त 2025 निर्धारित की गई है। अंतिम तारीख से पहले आवेदन करने लें, अन्यथा आवेदन स्वीकार नहीं किये जाएंगे।

Jobs: शैक्षणिक योग्यता और चयन प्रक्रिया

इस पद के लिए शैक्षणिक योग्यता की बात करें तो उम्मीदवारों के पास फार्मेसी या फार्मास्युटिकल साइंस में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए या क्लिनिकल फार्माकोलॉजी या माइक्रोबायोलॉजी में विशेषज्ञता के साथ मेडिकल डिग्री प्राप्त किया होना चाहिए। वहीं चयन प्रक्रिया की बात करें तो उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा। परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को मेरिट लिस्ट और डाक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन प्रक्रिया से गुजरना होगा। चयनित उम्मीदवारों को ₹41,800 से ₹1,32,300 प्रति माह तक का वेतन दिया जाएगा। इस भर्ती से जुड़ी और अधिक जानकारी के लिए निचे दिए गए नोटिफिकेशन को जरूर देख लें।

Drug Inspector Recruitment: ऐसे कर पाएंगे आवेदन

आवेदन के लिए सबसे पहले आयोग की वेबसाइट mpsc.gov.in पर जाएं।
वेबसाइट के होमपेज पर “Online Application” लिंक पर क्लिक करें।
उसके बाद रजिस्ट्रेशन करें और आवेदन फॉर्म को ध्यानपूर्वक भरें।
आवश्यक डाक्यूमेंट्स अपलोड करें और फॉर्म जमा करें।
आवेदन फॉर्म को डाउनलोड कर उसका प्रिंट अपने पास सुरक्षित रखें।

Hindi News / Education News / Jobs: ड्रग इंस्पेक्टर के पद पर निकली भर्ती, बिना परीक्षा होगा सिलेक्शन, 1 लाख से ज्यादा तक मिलेगी सैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो