BSSC Vacancy 2025: इन विभागों में होगी भर्तियां
इस भर्ती के माध्यम से बिहार सरकार के विभिन्न विभागों व मंत्रालयों में खाली पड़े सीटों को भरा जाएगा। सबसे ज्यादा पद की बात करें तो पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग में इस भर्ती के माध्यम से सबसे ज्यादा 1138 नियतुक्ति दी जाएगी। वहीं 500 नियुक्ति भवन निर्माण विभाग में होगी।
BSSC Office Attendant Vacancy: शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा
इस भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता की बात करें तो उम्मीदवारों का 10वीं पास होना अनिवार्य है। 10वीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। वहीं आयु सीमा की बात करें तो उम्मीदवार की आयु 18 से 37 वर्ष तक होनी चाहिए। आयु की गणना 1 अगस्त 2025 से होगी।आयु सीमा में छूट की बात करें तो अनारक्षित वर्ग की महिलाओं को अधिकतम आयु सीमा में तीन साल की छूट मिलेगी। इसके साथ ही पिछड़ा वर्ग / अत्यंत पिछड़ा वर्ग को तीन साल की छूट और एससी व एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को 5 साल की छूट दी जाएगी।
BSSC: चयन प्रक्रिया और आवेदन शुल्क
आवेदन करने के लिए सामान्य,पिछड़ा, अत्यंत पिछड़ा वर्ग के पुरुष उम्मीदवारों को और बिहार के बाहर के सभी वर्गों के उम्मीदवारों को 540 रूपये का आवेदन शुल्क देना होगा। वहीं अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति (बिहार के स्थायी निवासी के लिए) के लिए यह 135 रुपया तय किया गया है। दिव्यांग वर्ग और बिहार के सभी वर्गों की महिलाओं के लिए 135 रुपये आवेदन शुल्क होगा। उम्मीदवारों का चयन प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा के आधार पर किया जाएगा।