BPSC TRE 4: कुल वैकेंसी की होगी गिनती
शिक्षक भर्ती नोटिफिकेशन जारी करने से पहले कुल वैकेंसी का आंकड़ा जुटाया जा रहा है। शिक्षा विभाग ने सभी जिलों से कक्षा एक से लेकर 12 तक के लिए शिक्षकों के रिक्त पदों की रिपोर्ट मांगी है। जिलेवार वैकेंसी संबंधी जानकारी आने के बाद BPSC TRE 4.0 के लिए नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा। राज्यभर में कक्षा एक से 12 तक लगभग एक लाख शिक्षकों की वैकेंसी आने की उम्मीद है। इन 1 लाख वैकेंसी में 50 हजार BPSC TRE 4.0 के लिए और 50 हजार BPSC TRE 5.0 के लिए रिज़र्व रह सकता है।
BPSC TRE 4: नहीं होगा STET
कुछ दिनों पहले ही सरकार की तरफ से इस बात की घोषणा कर दी गई है कि BPSC TRE 4.0 से पहले STET परीक्षा का आयोजन नहीं किया जाएगा। STET क्वालीफाई नहीं हुए उम्मीदवारों को इस बात की उम्मीद थी कि BPSC TRE 4.0 से पहले STET होगा और उन्हें BPSC परीक्षा में बैठने का मौका मिलेगा। लेकिन इस फैसले से लाखों छात्रों को झटका लगा है। हालांकि सरकार ने यह जानकारी जरूर दी है कि BPSC TRE 5.0 से पहले जरूर STET का आयोजन किया जाएगा।