scriptOICL में असिस्टेंट पदों पर निकली भर्ती: 50,000 रुपये तक सैलरी, जानें योग्यता और आवेदन प्रक्रिया | OICL Assistant Recruitment 2025 Apply Online for 500 Vacancies from August 2 | Patrika News
शिक्षा

OICL में असिस्टेंट पदों पर निकली भर्ती: 50,000 रुपये तक सैलरी, जानें योग्यता और आवेदन प्रक्रिया

OICL Assistant Recruitment 2025: इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 2 अगस्त 2025 से शुरू होकर 17 अगस्त 2025 तक चलेंगे। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार OICL की आधिकारिक वेबसाइट orientalinsurance.org के माध्यम से आवेदन कर सकेंगे। जानें योग्यता और आवेदन प्रक्रिया।

भारतJul 30, 2025 / 03:57 pm

Rahul Yadav

OICL Assistant Recruitment 2025

OICL Assistant Recruitment 2025 (Image: Gemini)

OICL Assistant Recruitment 2025: सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है। ओरिएंटल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (OICL) ने असिस्टेंट (क्लास-III) पदों पर भर्ती का ऐलान किया है। इस भर्ती अभियान के तहत कुल 500 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी, जिनमें कुछ बैकलॉग वैकेंसी भी शामिल हैं। आवेदन प्रक्रिया 2 अगस्त 2025 से शुरू होगी और इच्छुक उम्मीदवार ओफिशियल वेबसाइट orientalinsurance.org के जरिए ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।

भर्ती से जुड़ी मुख्य बातें

  • पद का नाम: असिस्टेंट (Class III)
  • कुल पद: 500 (ओपन मार्केट + बैकलॉग)
  • ऑनलाइन आवेदन की तारीख: 2 अगस्त से 17 अगस्त 2025
  • विस्तृत नोटिफिकेशन जारी होने की तारीख: 1 अगस्त 2025 (शाम 6:30 बजे)

संभावित परीक्षा तारीखें

  • Tier-1 परीक्षा: 7 सितंबर 2025
  • Tier-2 परीक्षा: 28 अक्टूबर 2025
  • रीजनल लैंग्वेज टेस्ट: तारीख बाद में घोषित की जाएगी

OICL Assistant Recruitment 2025: कैसे करें आवेदन?

  • सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट orientalinsurance.org पर जाएं।
  • होमपेज पर ‘Careers’ सेक्शन में जाएं और [OICL Assistants Registration’ लिंक पर क्लिक करें।
  • अपना ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर दर्ज कर रजिस्ट्रेशन करें।
  • आवेदन फॉर्म भरें और संबंधित डाक्यूमेंट्स अपलोड करें।
  • फीस का भुगतान कर सबमिट करें।

OICL Assistant Recruitment 2025 Salary: सैलरी और अन्य जानकारी

OICL भारत सरकार के अधीन एक सार्वजनिक क्षेत्र की बीमा कंपनी है। असिस्टेंट पद के लिए चयनित उम्मीदवारों को लगभग 50,000 रुपये प्रति माह वेतन मिलने की संभावना है। आवेदन से जुड़ी जानकारी जैसे राज्यवार पद, आरक्षण, आयु सीमा, योग्यता और फीस की जानकारी 2 अगस्त से 17 अगस्त के बीच वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगी।
नोट: उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे 1 अगस्त की शाम को जारी होने वाली विस्तृत अधिसूचना (डिटेल्ड नोटिफिकेशन) को जरूर पढ़ें और पात्रता की शर्तों की पुष्टि करने के बाद ही आवेदन करें।

Hindi News / Education News / OICL में असिस्टेंट पदों पर निकली भर्ती: 50,000 रुपये तक सैलरी, जानें योग्यता और आवेदन प्रक्रिया

ट्रेंडिंग वीडियो