भर्ती से जुड़ी मुख्य बातें
- पद का नाम: असिस्टेंट (Class III)
- कुल पद: 500 (ओपन मार्केट + बैकलॉग)
- ऑनलाइन आवेदन की तारीख: 2 अगस्त से 17 अगस्त 2025
- विस्तृत नोटिफिकेशन जारी होने की तारीख: 1 अगस्त 2025 (शाम 6:30 बजे)
संभावित परीक्षा तारीखें
- Tier-1 परीक्षा: 7 सितंबर 2025
- Tier-2 परीक्षा: 28 अक्टूबर 2025
- रीजनल लैंग्वेज टेस्ट: तारीख बाद में घोषित की जाएगी
OICL Assistant Recruitment 2025: कैसे करें आवेदन?
- सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट orientalinsurance.org पर जाएं।
- होमपेज पर ‘Careers’ सेक्शन में जाएं और [OICL Assistants Registration’ लिंक पर क्लिक करें।
- अपना ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर दर्ज कर रजिस्ट्रेशन करें।
- आवेदन फॉर्म भरें और संबंधित डाक्यूमेंट्स अपलोड करें।
- फीस का भुगतान कर सबमिट करें।
OICL Assistant Recruitment 2025 Salary: सैलरी और अन्य जानकारी
OICL भारत सरकार के अधीन एक सार्वजनिक क्षेत्र की बीमा कंपनी है। असिस्टेंट पद के लिए चयनित उम्मीदवारों को लगभग 50,000 रुपये प्रति माह वेतन मिलने की संभावना है। आवेदन से जुड़ी जानकारी जैसे राज्यवार पद, आरक्षण, आयु सीमा, योग्यता और फीस की जानकारी 2 अगस्त से 17 अगस्त के बीच वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगी।
नोट: उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे 1 अगस्त की शाम को जारी होने वाली विस्तृत अधिसूचना (डिटेल्ड नोटिफिकेशन) को जरूर पढ़ें और पात्रता की शर्तों की पुष्टि करने के बाद ही आवेदन करें।