scriptग्रेजुएट फ्रेशर्स के लिए सरकारी नौकरी, 15 जुलाई से शुरू होंगे आवेदन, 70,000 रुपये तक है सैलरी | Gauhati High Court Vacancy 2025 Apply from July 15 for Junior Administrative Assistant Posts | Patrika News
शिक्षा

ग्रेजुएट फ्रेशर्स के लिए सरकारी नौकरी, 15 जुलाई से शुरू होंगे आवेदन, 70,000 रुपये तक है सैलरी

Gauhati High Court Vacancy 2025: गुवाहाटी हाई कोर्ट ने ग्रेजुएट फ्रेशर्स के लिए जूनियर एडमिनिस्ट्रेटिव असिस्टेंट के पदों पर भर्ती निकाली है। आवेदन प्रक्रिया 15 जुलाई 2025 से शुरू होगी और सैलरी 70,000 रुपये तक मिलेगी। योग्य उम्मीदवार ghconline.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं।

भारतJul 07, 2025 / 07:28 pm

Rahul Yadav

Gauhati High Court Vacancy 2025 , Gauhati High Court Vacancy , guwahati high court recruitment 2025 last date, gauhati high court latest notification, gauhati high court recruitment apply online, www.ghconline.gov.in recruitment

Gauhati High Court Vacancy 2025

Gauhati High Court Vacancy 2025: अगर आप सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं और ग्रेजुएट हैं तो आपके लिए एक बेहतरीन मौका आया है। गुवाहाटी हाई कोर्ट ने जूनियर एडमिनिस्ट्रेटिव असिस्टेंट (JAA) के 367 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। यह भर्ती असम के 34 जिलों के जिला न्यायालयों के लिए निकाली गई है। आवेदन की प्रक्रिया 15 जुलाई 2025 से शुरू होगी और 31 जुलाई 2025 तक ऑनलाइन आवेदन किया जा सकेगा।

संबंधित खबरें

Gauhati High Court Vacancy Eligibility: कौन कर सकता है आवेदन?

इस भर्ती में वही उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं जिन्होंने किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक (Graduation) किया हो। इसके अलावा उम्मीदवार को असम की राजकीय भाषा असमिया का ज्ञान होना चाहिए।
कंप्यूटर की बेसिक जानकारी होना अनिवार्य है साथ ही 3 महीने का कंप्यूटर कोर्स सर्टिफिकेट भी जरूरी है।

उम्मीदवार के पास असम राज्य का वैध रोजगार पंजीकरण (Employment Exchange Registration Number) होना चाहिए।

Gauhati High Court Vacancy Age Limit: आयु सीमा

न्यूनतम आयु: 18 वर्ष

अधिकतम आयु: 40 वर्ष (सामान्य वर्ग के लिए)

आरक्षित वर्गों को सरकार के नियमों के अनुसार छूट मिलेगी।

कुल पदों का विवरण (कैटेगेरी अनुसार)

कैटेगेरीपद संख्या
अनारक्षित (UR)191
एससी30
एसटी (प्लेन)42
एसटी (हिल)20
ओबीसी/एमओबीसी79
दिव्यांग (PwBD)5
कुल367

Gauhati High Court Vacancy Salary: सैलरी कितनी मिलेगी?

चयनित उम्मीदवारों को 14,000 रुपये से 70,000 रुपये रुपये प्रति माह तक वेतन मिलेगा जिसमें ग्रेड पे 6200 रुपये शामिल है। इसके अलावा अन्य सरकारी भत्ते भी दिए जाएंगे जिससे कुल वेतन और अधिक हो सकता है।

चयन प्रक्रिया

भर्ती प्रक्रिया में तीन चरण होंगे।

लिखित परीक्षा

कंप्यूटर स्किल टेस्ट

इंटरव्यू (वायवा)

लिखित परीक्षा में कुल 120 प्रश्न होंगे और परीक्षा की अवधि 2 घंटे की होगी।
अंग्रेजी: 50 अंक

कंप्यूटर नॉलेज, जनरल नॉलेज: 30 अंक

जनरल एप्टीट्यूड: 20 अंक

असमिया भाषा: 20 अंक

हर सवाल 1 अंक का होगा और 0.25 अंक की निगेटिव मार्किंग भी लागू होगी।

आवेदन शुल्क

SC/ST अभ्यर्थियों के लिए: 250 रुपये

अन्य सभी वर्गों के लिए: 500 रुपये

फीस भुगतान की अंतिम तिथि 5 अगस्त 2025 है।

Gauhati High Court Vacancy Apply Online: आवेदन कैसे करें?

इच्छुक उम्मीदवार गुवाहाटी हाई कोर्ट की आधिकारिक वेबसाइट ghconline.gov.in पर जाकर 15 जुलाई 2025 से आवेदन कर सकते हैं।

Hindi News / Education News / ग्रेजुएट फ्रेशर्स के लिए सरकारी नौकरी, 15 जुलाई से शुरू होंगे आवेदन, 70,000 रुपये तक है सैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो