तकनीकी समस्याओं के कारण परीक्षा में देरी
कल सुबह से ही अभ्यर्थी सिमरा स्थित पुलिस लाइन में शारीरिक परीक्षा के लिए जुटना शुरू हो गए थे। पहले राउंड के लिए अभ्यर्थियों की एंट्री ली गई और लगभग 100 उम्मीदवारों का रजिस्ट्रेशन भी हुआ। रजिस्ट्रेशन के दौरान चेस्ट नंबर और चिप लगे जैकेट भी दिए गए और दौड़ का आयोजन भी शुरू हुआ। लेकिन तकनीकी समस्याओं के कारण आगे की प्रक्रिया नहीं हो सकी जिसके बाद अभ्यर्थियों को निर्धारित गेट पर अपनी बारी का इंतजार करना पड़ा। इस इंतजार में उन्हें तेज धूप का सामना करना पड़ा जिसके चलते अभ्यर्थियों में आक्रोश देखने को मिला। अभ्यर्थियों का कहना था कि वे सुबह 4 बजे से ही गेट पर खड़े थे और इस दौरान उन्हें भूख और प्यास के कारण परेशानी हो रही थी। वे यह भी सवाल उठा रहे थे कि इस स्थिति में उन्हें दौड़ने की क्षमता कैसे होगी। करीब एक बजे प्रशासन की ओर से आधिकारिक घोषणा की गई और इसके बाद सभी अभ्यर्थी वहां से लौट गए।
Bihar Home Guard physical kab hoga: पैर में चिप लगाकर दौड़ेंगे उम्मीदवार
होमगार्ड भर्ती में फिजिकल टेस्ट का आयोजन राज्य के अलग-अलग जिलों में किया जाना है। जिसके लिए प्रशासन तैयारी में लगी हुई है। साथ ही फिजिकल परीक्षा में टेक्नोलॉजी की मदद भी ली जा रही है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार उम्मीदवार पैर में चिप लगाकर दौड़ में भाग लेंगे। जिससे उनके दौड़ को ट्रैक किया जा सकता है। शारीरिक परीक्षा में कई तरह के टेस्ट उम्मीदवारों को देने होंगे।