scriptदर्दनाक हादसा: दो कारों की भिड़ंत, ग्राम विकास अधिकारी की मौत | Village Development Officer dies in Dungarpur Road Accident | Patrika News
डूंगरपुर

दर्दनाक हादसा: दो कारों की भिड़ंत, ग्राम विकास अधिकारी की मौत

Dungarpur Road Accident : कोतवाली थाना क्षेत्र के सीमलवाड़ा मार्ग पर पातापुर जीएसएस के समीप मंगलवार रात को दो कारों की भिड़त हो गई। इससे चारवाड़ा पंचायत के ग्राम विकास अधिकारी की मौत हो गई।

डूंगरपुरApr 30, 2025 / 06:27 pm

Kamlesh Sharma

dungarpur road accident
डूंगरपुर। कोतवाली थाना क्षेत्र के सीमलवाड़ा मार्ग पर पातापुर जीएसएस के समीप मंगलवार रात को दो कारों की भिड़त हो गई। इससे चारवाड़ा पंचायत के ग्राम विकास अधिकारी की मौत हो गई।

एएसआई अरिवंद कुमार कलाल ने बताया कि भीण्ड़ा माता बुचिया फला निवासी गोविंद पुत्र धुला कलासुआ ने रिपोर्ट में बताया कि उसका पुत्र नितिन कुमार कलासुआ चारवाड़ा व बलवनिया पंचायत में ग्राम विकास अधिकारी के पद पर नियुक्त था। नितिन व चचेरा भाई जयंतीलाल दोनों मंगलवार को डूंगरपर आए थे।

संबंधित खबरें

रात को नितिन कार लेकर वापस घर जा रहा था। रास्ते में सिंटेक्स मिल के आगे पातापुर जीएसएस के समीप सामने से तेज गति से एक कार आई और कार को टक्कर मार दी। इससे नितिन गंभीर घायल हो गया। इस दौरान पीछे से मोटर साइकिल लेकर गुजर रहे नितिन का चचेरा भाई पहुंचा।
यह भी पढ़ें

दर्दनाक हादसा: ट्रोले ने बाइक सवार महिला को कुचला, मौके पर मौत

इस पर उसने नितिन को जिला चिकित्सालय लेकर आया। यहां पर चिकित्सक ने नितिन को मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को जिला मुर्दाघर रखवाया। पुलिस ने बुधवार सुबह मृतक के पिता की रिपोर्ट पर शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सुपुर्द किया।

Hindi News / Dungarpur / दर्दनाक हादसा: दो कारों की भिड़ंत, ग्राम विकास अधिकारी की मौत

ट्रेंडिंग वीडियो