scriptराजस्थान से बड़ी खबर, पुलिस थाने में लगी भीषण आग, कई वाहन आए चपेट में, मच गई अफरा-तफरी | Big news from Rajasthan, a huge fire broke out in the police station, many vehicles got caught in it, chaos ensued | Patrika News
डूंगरपुर

राजस्थान से बड़ी खबर, पुलिस थाने में लगी भीषण आग, कई वाहन आए चपेट में, मच गई अफरा-तफरी

Police Station Fire : रात में पुलिस थाना परिसर में अचानक आग लगने से अफरा-तफरी मच गई।

डूंगरपुरApr 28, 2025 / 10:20 am

Manish Chaturvedi

Police Station Fire : रात में पुलिस थाना परिसर में अचानक आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। घटना रात करीब 11 बजे की है, जब थाना परिसर के बाहरी हिस्से में आग भड़क उठी। आग को देखकर रात में पुलिस थाने में अफरा तफरी की स्थिति हो गई। थाने में मौजूद पुलिसकर्मी आग बुझाने के लिए दौड़े।
पुलिसकर्मियों ने तुरंत आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग ने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया और थाने के बाहर खड़े चार वाहन उसकी चपेट में आ गए। मामला डूंगरपुर जिले के कोतवाली पुलिस थाने का है।
थानाधिकारी शैलेंद्र सिंह ने बताया कि आग थाना परिसर के बाहरी हिस्से में लगी। जहां पुराने और सीज किए गए वाहन खड़े थे। आग लगने की वजह ट्रांसफार्मर में हुए शॉर्ट सर्किट को बताया जा रहा है। जिसके बाद देखते ही देखते आग ने चार कारों को पूरी तरह अपनी चपेट में ले लिया और वे जलकर खाक हो गए।
हालात बिगड़ते देख तुरंत दमकल विभाग को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची दमकलों की टीम ने कड़ी मक्कशत कर आग पर काबू पाया। एएसपी अशोक मीणा ने बताया कि समय रहते आग पर नियंत्रण पा लिया गया, जिससे बड़ा हादसा टल गया। गनीमत रही कि आग थाना परिसर के भीतर कार्यालय तक नहीं पहुंची, वरना महत्वपूर्ण दस्तावेज और अन्य सामान भी चपेट में आ सकता था।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार आग लगने के बाद पूरे इलाके में धुआं फैल गया और पुलिसकर्मियों के साथ-साथ स्थानीय लोग भी मौके पर पहुंच गए। सभी ने मिलकर आग को नियंत्रित करने में मदद की। लेकिन दमकलों की वजह से आग पर काबू पाया जा सका।

Hindi News / Dungarpur / राजस्थान से बड़ी खबर, पुलिस थाने में लगी भीषण आग, कई वाहन आए चपेट में, मच गई अफरा-तफरी

ट्रेंडिंग वीडियो