scriptFire in Jodhpur: जोधपुर की फैक्ट्री में भीषण आग, केमिकल के ड्रमों में विस्फोट, धमाकों से इलाके में दहशत | Heavy loss due to fire in chemical factory in Jodhpur | Patrika News
जोधपुर

Fire in Jodhpur: जोधपुर की फैक्ट्री में भीषण आग, केमिकल के ड्रमों में विस्फोट, धमाकों से इलाके में दहशत

Jodhpur News: फैक्ट्री में रखे केमिकल के ड्रम में विस्फोट होते रहे। इसके चलते आस-पास के क्षेत्र में दहशत फैल गई।

जोधपुरApr 26, 2025 / 03:22 pm

Rakesh Mishra

fire in jodhpur
राजस्थान में जोधपुर शहर के बासनी थाना क्षेत्र में औद्योगिक क्षेत्र की एक केमिकल फैक्ट्री में शनिवार को अचानक भीषण आग लग जाने से भारी नुकसान होने का अनुमान है। पुलिस उपाधीक्षक छवी शर्मा ने बताया कि बासनी इलाके में आज एक केमिकल फैक्ट्री में अचानक आग लग गई।

विकराल हुई आग

उन्होंने बताया कि फैक्ट्री में रखे ज्वलनशील पदार्थ के आग पकड़ने से आग ने विकराल रूप ले लिया। इसके बाद आग ने पास की एक अन्य फैक्ट्री को भी चपेट में ले लिया। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। बता दें कि फैक्ट्री में रखे केमिकल के ड्रम में विस्फोट होते रहे। इसके चलते आस पास के क्षेत्र में दहशत फैल गई।
यह वीडियो भी देखें

आग के कारणों का पता नहीं

उन्होंने बताया कि आग को बुझाने के लिए जोधपुर नगर निगम, एयर फोर्स, सेना सहित आस पास की विभिन्न दमकल वाहनाें ने कड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया गया। इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुयी है। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।

Hindi News / Jodhpur / Fire in Jodhpur: जोधपुर की फैक्ट्री में भीषण आग, केमिकल के ड्रमों में विस्फोट, धमाकों से इलाके में दहशत

ट्रेंडिंग वीडियो